Shubman Gill On Test Captaincy And Rohit Sharma-Virat Kohli: शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान चुना गया। अब कप्तान बनने के बाद गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है। गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों का स्टाइल अलग है।

कप्तानी पर Shubman Gill का पहला रिएक्शन

बीसीसीआई के जरिए शेयर की वीडियो में गिल ने कहा, "एक युवा जब क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो वह भारत के लिए खेलना चाहता है। सिर्फ इंडिया के लिए नहीं, बल्कि लंबे वक्त तक टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहता है। इस अवसर का मिलना बहुत गर्व की बात है। मैं इस अवसर के लिए उत्साहित हूं। इंग्लैंड सीरीज बहुत रोमांचक होगी।"

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर क्या बोले Shubman Gill?

गिल ने कहा, "विराट भाई और रोहित भाई दोनों अपने रोल में बहुत अलग थे, लेकिन यह देखना बहुत प्रेरित करता है कि दोनों एक ही गोल के लिए काम कर रहे हैं।"

अलग हो सकती है स्टाइल

शुभमन गिल ने आगे कहा, "आप एक कप्तान होने के नाते जीतना चाहते हैं और आपका स्टाइल अलग हो सकता है, लेकिन वो दोनों बहुत अलग थे लेकिन अपने सेंस में एक जैसे हैं। विराट भाई हमेशा एग्रेसिव थे। वो हमेशा सामने से और भूख के साथ लीड करना चाहते थे जबकि रोहित भाई भी एग्रेविस थे, लेकिन आपको उनका वो रिएक्शन फील्ड पर नहीं दिखता था। वह फील्ड पर बहुत अटैकिंग भी थे।"

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

बता दें कि शुभमन गिल ने अपने करियर में 32 टेस्ट खेल लिए हैं। इन मैचों की 59 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 128 रनों का रहा है।

Read more:

Shreyas Iyer के सपोर्ट में उतरे Virender Sehwag! टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर BCCI से पूछे सवाल