Shubman Gill लीडरशिप रोल के लिए हैं तैयार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किन चीजों पर की बात, पूरी रिपोर्ट!

Shubman Gill: शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जिसे लेकर उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं। उनका बयान अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Shubman Gill Rohit Sharma

Shubman Gill Rohit Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में विस्फोटक शतक जमाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और विपक्षी गेंदबाजों को हिला कर रख दिया। उनकी शानदार बल्लेबाजी पर अब टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही, उन्होंने अभिषेक और उनके बीच के कॉम्पटीशन पर भी खुलकर बात की।

गिल, अभिषेक और जायसवाल के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा

टी20 फॉर्मेट में पहले गिल ही रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के ओपनर थे, लेकिन हाल के समय में उन्हें इस फॉर्मेट से आराम दिया गया है। यही स्थिति यशस्वी जायसवाल की भी रही है, जो वनडे और टेस्ट में फिट रहने के लिए टी20 से ब्रेक ले रहे हैं। ऐसे में गिल ने अपने, अभिषेक और जायसवाल के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा पर अपनी राय रखी।

गिल पर बढ़ता दबाव

शुभमन गिल को अब टी20 में अपनी जगह बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अभिषेक और जायसवाल दोनों ही इस फॉर्मेट में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, वनडे में भी जायसवाल उनकी जगह को चुनौती दे रहे हैं। टेस्ट में भी गिल पहले ओपनिंग करते थे, लेकिन जायसवाल के आने के बाद उन्हें नंबर-3 पर भेज दिया गया।

हाल ही में नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके और अन्य खिलाड़ियों के बीच कोई नकारात्मक प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा,

"अभिषेक मेरा बचपन का दोस्त है, और जायसवाल भी अच्छा दोस्त है। हमारे बीच कोई टॉक्सिक कॉम्पटीशन नहीं है। जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप चाहते हैं कि दूसरा खिलाड़ी खराब खेले। हम एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं और उन्हें बधाई देते हैं।"

उप-कप्तानी को लेकर गिल का बयान

शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जिसे लेकर उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा,

"मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे मैं एक चुनौती के रूप में देखता हूं। टीम की रणनीति बनाने में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। अगर मैदान पर रोहित भाई को मेरी राय की जरूरत होगी, तो मैं जरूर अपने विचार साझा करूंगा।"

 

Read More Here:

Sanju Samson के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते इतने महीनों के लिए हुए बाहर, जानें IPL खेलेंगे या नहीं विकेटकीपर बैटर

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

"एक ही गलती बार-बार..." संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव पर भड़के R Ashwin, खराब फॉर्म को लेकर जमकर लगाई लताड़

Latest Stories