IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसकी जानकारी शुभमन गिल ने दी है।
मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ऋषभ पंत? शुभमन गिल ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill on Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। जिसे इंग्लैंड 22 रनों से जीतने में कामयाब रहा। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत चोट से जूझते नजर आए थे। जिसके बाद यह सवाल उठने लगा था कि क्या पंत चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। इस सवाल का जवाब टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दिया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक तीनों टेस्ट मैच खेले हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में 70.83 के औसत से 425 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
Rishabh Pant being Rishabh Pant! pic.twitter.com/BhQ4hUKIlK
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 12, 2025
शुभमन गिल ने ऋषभ पंत की चोट पर दिया अपडेट
तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में दर्दनाक चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए आए। लेकिन जुरेल सब्स्टिटूट के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके।
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शुभमन गिल ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "वह ठीक हो जाएंगे।" गिल ने यह भी स्पष्ट किया कि पंत को "कोई बड़ी चोट नहीं है"। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टीम इंडिया उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है।
Read More Here:
Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत