जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट? लॉर्ड्स में हार के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट!

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगली टेस्ट में उपलब्धता को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 15 Jul 2025, 10:29 AM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 10:30 AM

Shubman Gill on Jasprit Bumrah: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पाँच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इंग्लैंड इसे 22 रनों से जीतने में कामयाब रहा। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा।

बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। शुभमन गिल ने इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में बुमराह का प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। सिर्फ़ ये दो टेस्ट मैच खेलकर ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार पारियों में 21 के औसत से 12 विकेट लिए हैं। इस टेस्ट सीरीज में बुमराह ने दो बार एक पारी में पांच विकेट भी लिए हैं।

बुमराह की उपलब्धता पर गिल का बयान

सीरीज शुरू होने से पहले, जसप्रीत बुमराह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि चोटों से बचने के लिए उन्हें अपने वर्कलोड को मैनेज करना होगा। वह इस सीरीज में तीन मैचों में खेलने वाले थे और पहले ही दो मैच खेल चुके हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह चौथा टेस्ट खेलेंगे?

मैच के बाद, जब कप्तान शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह की बाकी मैचों में उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना जवाब दिया, "आपको जल्द ही पता चल जाएगा।" गिल का यह बयान बुमराह की उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बढ़ा रहा है, जो अगले मैच के लिए भारतीय टीम की रणनीति का एक अहम हिस्सा हो सकते हैं।

Read More Here:

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! सिराज को आउट करने वाला स्पिनर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से बाहर

Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News