एजबेस्टन टेस्ट जीतते ही शुभमन गिल ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, एक या दो नहीं 15 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Shubman Gill, ICC Test Rankings: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जो तूफानी पारी खेली थी उसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में मिलता दिख रहा है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 09 Jul 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 04:00 PM

Shubman Gill, ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल की। टीम के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शुभमन गिल को इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है।

आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में गिल ने 15 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक बहुत बड़ा कारनामा किया है जहां वनडे के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर एक की पोजीशन के लिए गिल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

शुभमन गिल ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

आईसीसी ने जो नई टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया है, उसमें शुभमन गिल ने 15 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए छठें पोजीशन पर अपनी जगह बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल 21वें नंबर पर थे लेकिन एजबेस्टन में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसके बाद वह सीधे छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं, जिनके 807 रेटिंग पॉइंट्स है।

अगर गिल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर इसी तरह का कारनामा करते हैं तो ये तय है कि अगले हफ्ते वो नंबर एक की पोजीशन के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं। इस वक्त शुभमन गिल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बर्मिंघम में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाया था।

टेस्ट रैंकिंग में भारत का दिखा दबदबा

वही आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की सूची में 391 अंक लेकर टॉप पर बरकरार है, जिन्होंने एजबेस्टन में 89 और नाबाद 69 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं जिनके खाते में 898 अंक है।

team india in icc test rankings
team india in icc test rankings

इस वक्त हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है जिनके पास 886 रेटिंग पॉइंट्स है। हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में हैरी ब्रूक के अलावा जो रूट, केन विलियमसन, यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ ही गिल से आगे है।

Read Also: India vs England Weather: लॉर्ड्स में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा! लंदन में पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Follow Us Google News