India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एजबेस्टन में जीत के बेहद करीब नजर आ रही है। इस दौरान टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की रणनीति दिखाई।
'मान ले मेरी बात...', जैक क्रॉली को आउट करने के लिए शुभमन गिल ने बिछाया ऐसा जाल; सिराज भी खा गए गच्चा, VIDEO

Table of Contents
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से बस 7 विकेट दूर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को इस टेस्ट में वापसी और जीतने के लिए अभी भी 536 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट के रूप में गंवा दिए।
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रनों के अंदर 3 बड़े विकेट गिरा दिए। जिसमें दो सफलता आकाश दीप के हाथ लगी और 1 विकेट मोहम्मद सिराज को मिला। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को आउट किया पर उनको आउट करने के लिए कप्तान शुभमन गिल ने जो प्लान बनाया था वो पहले सिराज को भी समझ नहीं आ रहा था।
मान ले मेरी बात...
इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग को लेकर कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी देर तक बात हुई. जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने शेयर भी किया है। वीडियो में सिराज फील्डिंग सेट करने को लेकर कह रहे हैं, “मैं उधर की बात कर रहा हूं। उधर भी है।” इस पर गिल कहते हैं, "उधर कैच जाएगा। पिछले में भी उधर आउट हुआ था। मान ले, मेरी बात ये वैसा विकेट नहीं है। लीड्स वाला विकेट नहीं है। नॉर्मल गेंद डाल।” शुभमन गिल ने जैक क्रॉली को आउट करने के लिए प्लान बनाया और अगली ही गेंद पर वे पवेलियन चलते बने।
Action 🔁 Reaction
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
Watch #MohammedSiraj and #ShubmanGill adjust the field and get rewarded immediately. 🙌
A perfect plan turning into a perfect wicket moment. 🏏💥#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/2wT1UwEcdi pic.twitter.com/1Ta8hVWkge
जैक क्रॉली के लिए गिल ने बिछाया जाल
जैक क्रॉली का विकेट लेने के लिए कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। इस विकेट से एक गेंद पहले साई सुदर्शन को गिल ने बैकवर्ड पॉइंट पर खड़ा किया था। सिराज ने बाहर की तरफ गेंद डाली और क्रॉली ने इस गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाने का कोशिश की लेकिन वे गिल के जाल में फंस गए। गेंद सीधा सुदर्शन के हाथ में गई और क्रॉली आउट हो गए।
Early success with the ball ✅
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
Mohammed Siraj strikes 👌
England lose Zak Crawley.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/qI9SuiAgFp
इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे
क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और 25 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। इसके बाद आकाश दीप ने जो रूट को भी पवेलियन रवाना किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की ओर हैरी ब्रूक और ओली पॉप नाबाद लौटे। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया। गिल के बल्ले से दूसरी पारी में भी शानदार शतक देखने को मिला।
Read More: शुभमन गिल की शानदार पारियों से सूर्यकुमार यादव को हुई दिक्कत! इंस्टा स्टोरी पर शेयर की परेशानी