'मान ले मेरी बात...', जैक क्रॉली को आउट करने के लिए शुभमन गिल ने बिछाया ऐसा जाल; सिराज भी खा गए गच्चा, VIDEO

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एजबेस्टन में जीत के बेहद करीब नजर आ रही है। इस दौरान टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की रणनीति दिखाई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Jul 2025, 01:19 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 01:26 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से बस 7 विकेट दूर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को इस टेस्ट में वापसी और जीतने के लिए अभी भी 536 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट के रूप में गंवा दिए।

इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रनों के अंदर 3 बड़े विकेट गिरा दिए। जिसमें दो सफलता आकाश दीप के हाथ लगी और 1 विकेट मोहम्मद सिराज को मिला। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को आउट किया पर उनको आउट करने के लिए कप्तान शुभमन गिल ने जो प्लान बनाया था वो पहले सिराज को भी समझ नहीं आ रहा था।

मान ले मेरी बात...

इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग को लेकर कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी देर तक बात हुई. जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने शेयर भी किया है। वीडियो में सिराज फील्डिंग सेट करने को लेकर कह रहे हैं, “मैं उधर की बात कर रहा हूं। उधर भी है।” इस पर गिल कहते हैं, "उधर कैच जाएगा। पिछले में भी उधर आउट हुआ था। मान ले, मेरी बात ये वैसा विकेट नहीं है। लीड्स वाला विकेट नहीं है। नॉर्मल गेंद डाल।” शुभमन गिल ने जैक क्रॉली को आउट करने के लिए प्लान बनाया और अगली ही गेंद पर वे पवेलियन चलते बने।

जैक क्रॉली के लिए गिल ने बिछाया जाल

जैक क्रॉली का विकेट लेने के लिए कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। इस विकेट से एक गेंद पहले साई सुदर्शन को गिल ने बैकवर्ड पॉइंट पर खड़ा किया था। सिराज ने बाहर की तरफ गेंद डाली और क्रॉली ने इस गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाने का कोशिश की लेकिन वे गिल के जाल में फंस गए। गेंद सीधा सुदर्शन के हाथ में गई और क्रॉली आउट हो गए।

इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और 25 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। इसके बाद आकाश दीप ने जो रूट को भी पवेलियन रवाना किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की ओर हैरी ब्रूक और ओली पॉप नाबाद लौटे। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया। गिल के बल्ले से दूसरी पारी में भी शानदार शतक देखने को मिला।

Read More: शुभमन गिल की शानदार पारियों से सूर्यकुमार यादव को हुई दिक्कत! इंस्टा स्टोरी पर शेयर की परेशानी

Follow Us Google News