Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर आज 24 मई को भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान और भारतीय टीम स्क्वाड ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं द्वारा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान घोषित किया गया है।
बैठक के बाद लिया गया फैसला
BCCI हेडक्वार्टर जो कि मुंबई में स्थित है, वहां दोपहर 1 बजे करीब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर, गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के बीच बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने शुभमन गिल को कप्तान बनाने की निर्णय पर चर्चा किया। जिसके बाद 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस जानकारी को सभी के सामने साझा किया गया।

गिल के अलावा इन खिलाड़ियों के नाम पर हुई चर्चा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास के बाद टीम की कप्तानी के लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आएं। जिसमे गिल के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे बड़े नाम भी थे। हालांकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से सक्षम पाए गए और उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया।
Shubman Gill का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर उन्होंने खुद को साबित किया है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। गिल ने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.6 की औसत के साथ 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।