'शुभमन गिल अगला कोहली नहीं बन सकता...' Virat Kohli के वीडियो ने खड़ा किया नया बवाल?

Virat Kohli: विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शुभमन गिल के बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने इसमें खुलासा किया गिल अगला कोहली नहीं बन सकता। (CRICKET)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
shubman gill

Shubman Gill Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शुभमन गिल भारत के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए काफी मुकाबले खेले है और उनकी प्रतिभा को काफी सराहा जाता हैं। उन्हें भारत का अगला सितारा माना जाता है और इसी कारण उन्हें प्रिंस का भी नाम दिया गया हैं। इसी बीच विराट कोहली की एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें विराट कोहली शुभमन गिल के बारे में बात कर रहे हैं और इस वीडियो ने सभी को चौका दिया हैं।

गिल के बारे में क्या बोले Virat Kohli

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे विराट कोहली शुभमन गिल के बारे में बात कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बोला कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद जब हम लौटे तो मुझे पता चला जीत का राज़ क्या होता हैं। उन्होंने शुभमन के बार में बोला कि शुभमन गिल में काफी टैलेंट है लेकिन उन्होंने उसको साबित नहीं किया हैं। 

उनकी तुलना लोग मुझसे करते है लेकिन इसमें अभी काफी टाइम है। आप कुछ इनिंग के प्रदर्शन पर आप ये बात नही कह सकते हैं कि वो अगले स्टार है। उन्के पास अच्छी टेक्निक है लेकिन वो अभी हम सब से आगे नही हैं। लोग अगले विराट कोहली के बारे में बात करते है लेकिन मई साफ़ कर देता हूँ कि कोई अगला कोहली नही हैं।

मैंने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया हैं और सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया है वो भी 10 सालो के लिए। वो आप दो अच्छी पारियों से बराबरी नही कर सकते हैं। अगर मैं कुछ गलिती करता हूँ तो एक दिन बाहर बैठ कर इसके बारे में चर्चा कर सकता हूँ। इंडियन क्रिकेट में एक किंग और एक कोहली हैं जिन्होंने बेंचमार्क सेट कर रखा हैं। 

क्या है वीडियो की सचाई

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में सच्चाई नहीं है। ये वीडियो एआई के द्वारा बनाई गई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया कि ये वीडियो एआई से बनी है और इसी कारण इसके बारे में काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं।

 

READ MORE HERE:

Jay Shah से कितने भारतीयों ने संभाली आईसीसी चयरमैन की कुर्सी? देखें पूरी लिस्ट और जानकारी!

2025 लखनऊ की टीम जीतेगी आईपीएल खिताब, Zaheer Khan करेंगे ये कमाल!

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने Jay Shah को दी खास अंदाज में बधाई, कह दी मन की बात!

इंग्लैंड टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Dawid Malan ने लिया संन्यास ? अब क्रिकेटर को फैसले पर हो रहा पछतावा!

Latest Stories