Table of Contents
Shubman Gill: रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर नए कप्तान के नाम पर चर्चा बनी हुई है। आज चयनकर्ताओं की बैठक में साफ हो जाएगा कि टीम की जिम्मेदारी किसे सौपी जाएगी। लेकिन बीसीसीआई की मीटिंग से कुछ समय पहले ही एक ऐसी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए है।
पूर्व विकेटकीपर ने Shubman Gill को बताया बेस्ट कप्तान
दरअसल कुछ ही समय में नए टेस्ट कप्तान और भारतीय टीम की घोषणा की जानी है। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम ने शुभमन गिल को बेस्ट कप्तान बताया है। उन्होंने कहा, "शुभमन गिल युवा हैं, उनमें नेतृत्व की क्षमता है और उन्होंने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र है, ऐसे में एक नई शुरुआत शुभमन गिल के नेतृत्व में हो सकती है।"
पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने केएल राहुल को बताया समझदार
दूसरी तरफ पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे का मानना है कि केएल राहुल एक अनुभवी खिलाड़ी है। रोहित और विराट के बाद यह अपने अनुभव से टीम की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, "केएल राहुल के पास टेस्ट क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और उन्होंने पहले भी कप्तानी की है। उनके पास संयम है, समझदारी है और टीम के साथ अच्छी संवाद क्षमता भी है।"

गिल को उपकप्तान बनाने की दी सलाह
इसके अलावा किरण मोरे ने शुभमन गिल(Shubman Gill) को लेकर भी बात की। उनका कहना है कि "शुभमन को अभी टेस्ट क्रिकेट में बहुत कुछ सीखना है, इसलिए फिलहाल उन्हें उपकप्तान बनाना ज्यादा बेहतर होगा। '' दोनों ही चयनकर्ताओं के मुताबिक यह दो खिलाड़ी टीम के लिए बेस्ट साबित होंगे। ऐसे में देखना होगा कि टेस्ट टीम की कप्तानी किसके हाथ सौपी जा सकती है।