Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फॉर्मेट में नहीं खेलने का ऐलान किया। विराट ने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट के सबसे लंबे और कठिन फॉर्मेट ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने तीनों प्रारूप में शानदार खेल दिखाया है और इसी के साथ वे फैब फोर का हिस्सा रहे हैं।
कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में अब भारत का एक खिलाड़ी है, जो फैब फोर में शामिल हो सकता है। दरअसल, हम यहां पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubman Gill) की बात कर रहे हैं। गिल ने भारत के लिए अब तक अच्छा खेल दिखाया है और वे आने वाले समय में कोहली की जगह ले सकते हैं। उन्हें क्रिकेट के तमाम जानकार अगला विराट कोहली भी बताते हैं और उनके आंकड़े भी यही गवाही देते हैं।

Shubman Gill का वनडे में शानदार प्रदर्शन
गिल ने वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है और इस खिलाड़ी ने एक दोहरा शतक भी जड़ दिया है। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 की औसत के साथ 2775 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वे ओडीआई रैंकिंग में नंबर वन पर हैं, जो उनके फैब फोर में शामिल होने की काबिलियत को दर्शाता है।
टेस्ट में गिल को सुधार की जरूरत
गिल ने वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन टेस्ट मैच में वे अब तक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 मुकाबले खेलते हुए 35 की खराब औसत के साथ मात्र 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में उन्हें इस फॉर्मेट में सुधार की जरूरत है और उनमें काबिलियत भी है, जिससे वे फैब फोर का हिस्सा बन सकते हैं।
टी-20 में भी दिखाया अच्छा खेल
भारत के लिए उन्होंने(Shubman Gill) अब तक टी-20 फॉर्मेट में 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत और 139.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
Read More :