Shubman Gill: बर्मिंघम में 430 रन बनाने के बावजूद शुभमन गिल की इस हरकत पर मचा बवाल, क्या है मामला?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर नए बवाल में फंसते नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Jul 2025, 02:24 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 02:34 PM

IND vs ENG, Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला अपने आखिरी पड़ाव की ओर पहुंच गया है। सीरीज में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही पकड़ मजबूत रखी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया जीत से बस 7 विकेट दूर है।

बर्मिंघम टेस्ट से पहले हेडिंग्ले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर उस वक्त बवाल छिड़ गया था जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उन्होंने काले रंग के मोजे पहने थे। अब एजबेस्टन टेस्ट में भी शुभमन गिल को लेकर नया बवाल मचा हुआ है। क्या है मामला, आइए जानते हैं-

Shubman Gill Niyam

क्या हा पूरा माजरा?

दरअसल, शुभमन गिल को लेकर जो नया बवाल मचा हुआ वो उनकी किट का है। मौजूदा समय में भारतीय टीम की स्पॉन्सर Addidas है लेकिन बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन जब शुभमन गिल टीम इंडिया की पारी को घोषित करने के लिए दिखाई दिए तो उन्होंने जो किट पहनी थी वो किसी और ब्रॉन्ड की थी। ये ब्रॉन्ड Nike था। बस इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बवाल मचा रखा है। अब सवाल ये उठता है कि क्या गिल का Addidas की जगह Nike की किट पहनना सही था?

गिल को लेकर फिर मचा बवाल

फैंस ये जानने को परेशान है कि जब टीम इंडिया का स्पॉन्सर Addidas है तो गिल ने Nike की किट क्यों पहनी हुई थी? और अगर गिल ने ऐसा किया है तो क्या उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जा सकता है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चूंकि शुभमन गिल NIKE के ब्रांड एंबेस्डर हैं, तो उसकी किट पहनने में विवाद जैसा कुछ नहीं है। कोई भी खिलाड़ी अगर ऐसा करता है तो इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है।

क्या रहा मैच का हाल?

बात करें एजबेस्टन टेस्ट की तो चौथे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन के अंदर तीन विकेट गंवा बैठी। आपको बता दें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में गिल के बल्ले से 269 रन निकले और दूसरी पारी में 161 रन।

Read More: 'मान ले मेरी बात...', जैक क्रॉली को आउट करने के लिए शुभमन गिल ने बिछाया ऐसा जाल; सिराज भी खा गए गच्चा, VIDEO

Follow Us Google News