Shubman Gill ICC Mens Player of the Month Nominees for February 2025 Revealed: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फरवरी महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के तीन दावेदारों की घोषणा कर दी है। CRICKET
Shubman Gill: आईसीसी ने फरवरी 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन लिस्ट में केवल एक भारतीय बल्लेबाज को शामिल किया

Table of Contents
Shubman Gill ICC Mens Player of the Month Nominees for February 2025 Revealed: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के तीन दावेदारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपने देश के लिए बेहतरीन पारियां खेलीं बल्कि अपनी टीमों की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। इस लिस्ट में में भारत की तरह से केवल एक शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम शामिल है।
Shubman Gill ICC Mens Player of the Month Nominees
🇮🇳 Shubman Gill
— ICC (@ICC) March 7, 2025
🇦🇺 Steve Smith
🇳🇿 Glenn Phillips
Who's your pick for ICC Men's Player of the Month for February?
✍️: https://t.co/T9uPlY7UIZ pic.twitter.com/IANOjbNbT0
शुभमन गिल, भारत (Shubman Gill, India)
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। फरवरी महीने में उन्होंने 406 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 100 से भी अधिक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने 87 और 60 रनों की अहम पारियां खेलीं, जबकि अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 112 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप दिलाया। इसके बाद, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर भारत को एक आसान जीत दिलाई। इस शानदार फॉर्म के चलते उन्हें इस अवॉर्ड के लिए दावेदार बनाया गया है।
ग्लेन फिलिप्स, न्यूजीलैंड (Glenn Phillips, New Zealand)
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा इस नॉमिनेशन सूची में शामिल ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जबरदस्त लय में रहते हुए न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में हुई ट्राई-नेशन सीरीज़ जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लाहौर में 74 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। इसके बाद टूर्नामेंट शुरू होते ही उन्होंने तेज़तर्रार 61 रन बनाए और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) का एक अद्भुत कैच लेकर अपनी टीम की 60 रनों से जीत सुनिश्चित की। उनकी यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस उन्हें इस अवॉर्ड के लिए मजबूत दावेदार बनाती है।
स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (Steve Smith, Australia)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कोई बड़ा प्रभाव न छोड़ा हो, लेकिन फरवरी में वह टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले टेस्ट में उन्होंने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ मिलकर 141 रन बनाए, जबकि दूसरे टेस्ट में 131 रन की शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने "प्लेयर ऑफ द सीरीज़" का खिताब जीता और आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में वापसी की। भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर से यह खिताब जीतेंगे।
Shubman Gill ICC Mens Player of the Month Nominees: कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द मंथ?
गौरतलब है कि तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की वनडे में निरंतरता, ग्लेन फिलिप्स की विस्फोटक बल्लेबाजी और स्टीव स्मिथ की टेस्ट क्रिकेट में क्लासिक पारी तीनों ही इस अवॉर्ड के लिए मजबूत दावेदार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी किस खिलाड़ी को फरवरी महीने का "मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ" घोषित करता है।