एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल के सिर पर तेजी से लगी गेंद, क्या दूसरी पारी में नहीं कर पाएंगे बैटिंग?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के सिर पर तेज गेंद लग गई। यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी में हुई जब रवींद्र जडेजा हैरी ब्रूक को गेंदबाजी कर रहे थे।

iconPublished: 04 Jul 2025, 05:49 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Hit on Head: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 4 जुलाई को खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं। इसी बीच फैंस की चिंता तब देखने को मिली जब एक तेज गेंद शुभमन गिल के सिर पर लगी। फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा या नहीं।

शुभमन गिल के सिर पर तेजी से लगी गेंद

36.2वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा ने हैरी ब्रूक को गेंदबाजी की तो ब्रूक ने जोरदार ड्राइव खेला। गेंद बाहरी किनारा लेकर सीधे फर्स्ट स्लिप पर खड़े कप्तान शुभमन गिल के सिर पर जा लगी। गेंद इतनी तेज आई कि गिल रिएक्ट भी नहीं कर पाए। जब ​​तक उन्होंने हाथ उठाए, गेंद उनके सिर पर लग चुकी थी। फीजियो तुरंत मैदान पर आए और गिल की जांच की गई। अच्छी बात यह रही कि गिल ज्यादा परेशान नहीं दिखे और सब कुछ ठीक लग रहा था।

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 269 रन बनाए, जो SENA देशों में किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। गिल अब इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं। साथ ही, 25 साल 298 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़कर वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Read More Here:

कप्तान चले सीना तान... इंग्लैंड में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News