'तेरी बैटिंग देखकर मजा आ गया, दिल में...' डबल सेंचुरी के बाद शुभमन गिल को किसने दिया ये खास मैसेज

Shubman Gill Double Century: एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। इसके बाद उन्हें बेहद ही एक खास मैसेज मिला है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 04 Jul 2025, 01:46 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 01:53 PM

Shubman Gill Double Century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाकर बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है। इस शानदार पारी के बाद शुभमन गिल को एक बेहद ही खास मैसेज मिला, जो किसी भी प्लेयर के जीवन में बहुत अहम माना जाता है, जिसे सुनकर शुभमन गिल भी खुश हो गए।

उन्हें ये एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी से अपने साथ-साथ कई अन्य लोगों का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन की पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 30 चौके और तीन 3 लगाए।

डबल सेंचुरी के बाद शुभमन गिल को मिला खास मैसेज

शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद उनके पिता का बेहद ही खास मैसेज आया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के दोहरे शतक की जमकर तारीफ की और कहा कि, "आज तेरी बैटिंग देखकर मजा आ गया और दिल में एक अलग ही सुकून मिला। अंडर 16 और अंडर-19 में जिस तरह तू खेलता था, आज तेरी बैटिंग वैसी ही नजर आई। हमें आज तुमपर बहुत गर्व हो रहा है"।

इतना ही नहीं अगले वॉइस मैसेज में शुभमन गिल की मां की आवाज भी सुनाई दी, जिन्होंने अपने बेटे की डबल सेंचुरी पर प्यार जताते हुए कहा कि "बहुत अच्छा लगा बेटा तेरी बैटिंग देखकर, बस ऐसा ही करते रहो"। हालांकि शुभमन गिल की ट्रिपल सेंचुरी पूरी नहीं होने के कारण पिता थोड़े मायूस दिखे। इस पर गिल ने कहा कि वो आगे जरूर कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड की धरती पर किया ये कारनामा

शुभमन गिल के जीवन में उनके पिता की भूमिका काफी ज्यादा अहम है, जिनकी वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और वो अक्सर अपने पिता के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे। यही वजह है कि आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपने पिता का वॉइस मैसेज सुना तो इससे खास पल उनके लिए और कोई नहीं था।

Shubman Gill Double Century
Shubman Gill Double Century

आपको बता दें कि इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए सबसे हाईएस्ट टेस्ट स्कोर शुभ्मन गिल का है, जिन्होंने 269 रन बनाया। इससे पहले 1990 में मोहम्मद अजहरूद्दीन में और 2018 में विराट कोहली ऐसा कर चुके है।

Read Also: विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए करना होगा और इंतजार? भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज पर आया बड़ा अपडेट

Follow Us Google News