पहली पारी में 250+ और दूसरी में 150+ रन बनाकर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 148 साल पुराना रिकॉर्ड

Shubman Gill: शुभमन गिल एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इसके साथ भारतीय कप्तान ने 148 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

iconPublished: 05 Jul 2025, 10:46 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Broke 148 Years Old Record: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 250 से ज्यादा और दूसरी पारी में 150 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया। गिल ने 148 साल पुराना रिकॉर्ड धराशाई किया। गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन स्कोर किए।

गिल एक टेस्ट की दोनों पारियों में 250+ और 150+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। अब 2025 में गिल ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस लिहाज से गिल 148 के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया।

भारत ने बनाए 1000 से ज्यादा रन

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाए। फिर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने दूसरी पारी में 6 विकेट ने नुकसान पर 427 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस लिहाज से एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने टोटल 1014 रन बनाए।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का लक्ष्य

भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 407 रन स्कोर किए थे।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य हासिल करना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है क्योंकि अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज 418 रनों का हुआ है।

Read more: IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 608 रनों का लक्ष्य, जानें टेस्ट क्रिकेट में कितना है सबसे बड़ा रन चेज

Follow Us Google News