IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) और फील्ड अंपायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जानिए इसके पीछे की वजह।
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल

Lord's Test Ball Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद गेंद को लेकर हुआ। भारतीय टीम की शानदार शुरुआत के बावजूद कप्तान शुभमन गिल अंपायरों के एक फैसले से इतने नाराज हो गए कि मैदान पर ही उनकी तीखी बहस हो गई।
शुक्रवार सुबह भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के तीन अहम बल्लेबाजों जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को जल्दी पवेलियन भेज दिया। लेकिन मैच में ड्रामा तब शुरू हुआ जब अंपायरों ने गेंद बदलने का फैसला किया।
मैदान पर अंपायर और गिल के बीच गरमागरम बहस
भारत की दूसरी नई गेंद उस समय महज 10.3 ओवर पुरानी थी। अंपायरों ने तर्क दिया कि गेंद का आकार बिगड़ गया है, इसलिए इसे बदला जाना ज़रूरी है। लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस फैसले से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने मैदान पर ही अंपायरों से तीखी बहस की और नई गेंद को लेकर आपत्ति जताई।
Captain Gill is not too convinced about the condition of the ball 😶 #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/XmdQiSxQJd
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025
भारतीय खिलाड़ियों को लगा कि जो गेंद उन्हें बदली गई है, वह गेंद अपेक्षाकृत पुरानी और घिसी हुई थी। बुमराह उस गेंद से स्विंग और सीम मूवमेंट निकाल रहे थे, लेकिन नई गेंद आते ही उसका असर कम हो गया।
गेंद विवाद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कही बड़ी बात
स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंद को लेकर चल रहे विवाद पर कहा, "क्रिकेट बॉल ऐसी होनी चाहिए जैसे एक अच्छा विकेटकीपर—जिसका ज्यादा ध्यान ही न जाए। लेकिन अब तो हम हर मैच में गेंद की बात कर रहे हैं, क्योंकि ये इतनी बड़ी समस्या बन गई है। हर इनिंग में गेंद बदलनी पड़ रही है, ये सही नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे पिछले 5 साल से यही चल रहा है। ड्यूक्स कंपनी को अपनी गेंदों की क्वालिटी सुधारनी होगी। एक गेंद को 80 ओवर तक चलना चाहिए, न कि सिर्फ 10 ओवर।”
The cricket ball should be like a fine wicket keeper. Barely noticed. We are having to talk about the ball too much because it is such an issue & being changed virtually every innings. Unacceptable. Feels like it’s been 5 years now.
— Stuart Broad (@StuartBroad8) July 11, 2025
Dukes have a problem. They need to fix it. A…
जसप्रीत बुमराह ने लिया पांच विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लिए। इसमें हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के विकेट शामिल हैं। इस पारी में बुमराह ने 27 ओवर में 2.70 की इकॉनमी से 74 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने 5 मेडन ओवर भी फेंके।
Read More Here: भारत ने इंग्लैंड को याद दिलाई नानी! ब्रेंडन मैकुलम की टीम ने बैजबॉल छोड़ लॉर्ड्स के पहले दिन खेला पारंपरिक क्रिकेट