Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस किया था।
Shubman Gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले बढ़ाया जोश - कहा, भारत पूरी तरह तैयार, जीत ही एकमात्र लक्ष्य!

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाने वाला है। इस एतेहासिक मुकाबले के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है जहाँ दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस फाइनल से पहले भारतीय टीम के युवा उपकप्तान Shubman Gill भी तैयारियों में लगे हुए हैं जहाँ उपकप्तान के तौर पर ये उनका पहला आईसीसी फाइनल होने वाला है। इस बड़े मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम की तैयारियों की चर्चा की है।
Shubman Gill में बताया भारतीय टीम है तैयार:
प्रेस कांफ्रेंस में Shubman Gill ने बताया कि भारतीय टीम इस फाइनल के लिए तैयार है और सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी बयान दिया कि ये उनका दूसरा आईसीसी फाइनल है और वे इसे जरूर जीतना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुभमन गिल ने 2023 विश्वकप का फाइनल खेला है।
दबाव को लेकर क्या बोले शुभमन गिल?
इस फाइनल मुकाबले के दबाव को लेकर Shubman Gill ने बताया कि ऐसे मुकाबलों में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी प्रेशर होता है और जो टीम दबाब से उभर कर अच्छा प्रदर्शन करती है उसके पास ही ऐसे मुकाबलों को अपने नाम करने का मौका होता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की करी तारीफ
रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए Shubman Gill ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी काफी ज्यादा मजबूत है जहाँ रोहित शर्मा सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हैं वहीं विराट कोहली दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं।
युवा खिलाड़ियों पर दिया बयान:
Shubman Gill ने बताया कि टीम में काफी युवा खिलाड़ी है, उन्होंने अपने बयान में कहा “हमारी टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी हैं। मेरी भूमिका यह है कि अगर टीम में कोई युवा तेज गेंदबाज या स्पिनर है तो मैं देखता हूं कि वह दबाव में है या नहीं और अगर वह दबाव में है तो उसकी मदद करता हूं।
उन्होंने आगे कहा “मुझे लगता है कि पिछली बार हमने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बावजूद खेला था। इसके अलावा कोई अतिरिक्त चर्चा नहीं है। मुझे लगता है कि हमने चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है एक बल्लेबाज के तौर पर आप हमेशा पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं।
2023 विश्वकप से जोड़े संबंध:
आईसीसी विश्वकप 2023 से संबंध जोड़ते हुए Shubman Gill ने बयान दिया कि, "2023 में भी समानता है। हम सभी एक दूसरे को प्रेरित करते हैं। हम एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से बात करते हैं। ये सभी चीजें शतक बनाने जितनी ही महत्वपूर्ण हैं, टीम का माहौल भी उतना ही महत्वपूर्ण है। जब भी मैं नेट्स में बल्लेबाजी करता हूं तो मैं छोटी-छोटी महत्वपूर्ण चीजें करने की कोशिश करता हूं जो मुझे मैच में मदद करती हैं।
कैसा है पिच और टीम का माहौल
इस फाइनल मुकाबले के लिए पिच के बारे में चर्चा करते हुए Shubman Gill ने बोला कि “मुझे नहीं लगता कि इस मुकाबले में पिच कुछ अलग तरीके से व्यवहार करेगी।” वहीं उन्होंने आगे बोला कि टीम मीटिंग में अभी तक सिर्फ ये चर्चा है कि हमे ये मुकाबला जीतना है।
अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर क्या बोले?
इस फाइनल मुकाबले से पहले अपने बल्लेबाजी को लेकर शुभमन गिल ने कहा “बड़े मैच में फ़ायदा उठाना ज़रूरी है, लेकिन आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, हर मैच में शतक नहीं बना सकते। - ईमानदारी से कहूँ तो मैं ज़्यादा जोखिम या कम जोखिम लेने के बारे में नहीं सोचता। मेरी ज़्यादातर बल्लेबाज़ी जोखिम रहित होती है। मैं देखता हूँ कि कब जोखिम उठाना है।”