IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़ा।
कप्तान चले सीना तान... इंग्लैंड में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

Shubman Gill Double Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के नए-नवेले टेस्ट कप्तान ने दोहरा शतक जड़ कई रिकॉर्ड्स एक साथ तोड़ डाले। ये शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट का और इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक है। गिल ने यह दोहरा शतक लगाने के लिए 311 गेंदें खेलीं। जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा और तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी। लेकिन शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पारी से भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। शुभमन गिल का यह दोहरा शतक दूसरे दिन आया।
शुभमन गिल ने इस गेंद पर जड़ा दोहरा शतक
शुभमन गिल 118.1वें ओवर में 199 रन पर पहुंच गए थे। लेकिन 200 रन तक पहुंचने के लिए उन्हें 17 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। फिर 121.1वें ओवर में जोश टंग ने गिल को गेंद डाली और गिल ने 1 रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। यह गेंद लेग साइड पर शॉर्ट थी, गिल ने आसानी से पुल शॉट खेला और फाइन लेग की तरफ एक रन लिया।
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
अब शुभमन गिल राहुल द्रविड़ और सुनिल गावस्कर के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट डबल सेंचुरी लगाई थी। गिल ने सुनिल गावस्कर के 221 रन (1979, द ओवल) को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में भारत की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम कर लिया है।
SENA देशों में टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए बेस्ट स्कोर
शुभमन गिल का यह डबल सेंचुरी सेना (SENA) देशों में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया दूसरा डबल शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 में वेस्ट इंडीज़ के नॉर्थ साउंड में 200 रन बनाए थे। शुभमन गिल सेना (SENA) देशों में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जिन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे।
- 231* रन – शुभमन गिल (बर्मिंघम 2025)
- 192 रन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (ऑकलैंड 1990)
- 179 रन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (मैनचेस्टर 1990)
- 169 रन – सचिन तेंदुलकर (केप टाउन 1997)
- 153 रन – विराट कोहली (सेंचुरियन 2018)
सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान:
- मंसूर अली खान पटौदी – 23 साल 39 दिन (1964, इंग्लैंड के खिलाफ)
- शुभमन गिल – 25 साल 298 दिन (2025, इंग्लैंड के खिलाफ)
- सचिन तेंदुलकर – 26 साल 189 दिन (1999, न्यूजीलैंड के खिलाफ)
- विराट कोहली – 27 साल 260 दिन (2016, वेस्टइंडीज के खिलाफ)
भारत की ओर से टेस्ट में कप्तान रहते हुए डबल सेंचुरी
- 7 बार – विराट कोहली
- 1-1 बार – मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, और अब शुभमन गिल
Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?