Shubman Gill Century: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक के बाद शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। इस पारी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
Shubman Gill Century: शतक के बाद दहाड़े शुभमन गिल.... फिर विराट कोहली की एलीट लिस्ट में दर्ज हुआ नाम, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Table of Contents
Shubman Gill Century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने दबाव में आकर शानदार शतक जड़ा और टीम को संभाला।
शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल का जश्न देखने लायक था। उन्होंने बल्ले को चूमा, जोरदार दहाड़ लगाई और जता दिया कि वह इस नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने आए हैं। इस शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और विराट कोहली की ‘एलीट लिस्ट’ में भी शामिल हो गए।
शुभमन गिल की शानदार पारी
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी पारी खेलते हुए 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी में 12 शानदार चौके शामिल रहे।
📸📸 The roar after a sublime ton 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/lBnaDAuzvL
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
कप्तानी मिलते ही शुभमन ने किया धमाल
यह गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज है और उन्होंने लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़कर कमाल कर दिया है। वे टेस्ट कप्तानी के पहले दो मुकाबलों में शतक जड़ने वाले भारत के चौथे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर, विजय हजारे और विराट कोहली के नाम रही है।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई गिल की पारी
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, इंग्लैंड में पहले दिन दो बार शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपने खेल और आत्मविश्वास से एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य नहीं, वर्तमान भी हैं।
पहले दिन का पूरा हाल
भारत ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी की शुरुआत की, लेकिन केएल राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने पारी को संभाला। शुभमन गिल के शतक के अलावा यशस्वी ने 87 रनों की दमदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर पूरी तरह दबाव बना लिया है।
Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर