IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धता पर चुप्पी तोड़ी है।
'20 विकेट लेने वाले...', एजबेस्टन टेस्ट से पहले क्या बोले शुभमन गिल? बुमराह पर भी दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill on Jasprit Bumrah Availability: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर संशय में है। जिस पर टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उनसे जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट से जुड़े सवाल पूछे गए। जिसका उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया।
शुभमन गिल ने दिया बुमराह पर बड़ा अपडेट
मंगलवार (1 जुलाई) को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने पत्रकारों से कहा, "जसप्रीत बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध हैं। हमें बस यह देखना है कि हम अपकमिंग टेस्ट मैचों में उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज करते हैं। हम सही कॉम्बिनेशन खोजने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हम 20 विकेट ले सकें और इस तरह की पिच पर रन भी बना सकें। हम आज पिच पर अंतिम बार नजर डालेंगे और फिर अपने अंतिम कॉम्बिनेशन के बारे में सोचेंगे, जिसके साथ हम कल उतरना चाहते हैं।"
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
जसप्रीत बुमराह को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया है कि वह इस 5 टेस्ट की सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे। कोच गौतम गंभीर ने भी कहा है कि बुमराह के खेलने की योजना पहले से तय है, लेकिन हर मैच से पहले उनकी स्थिति देखी जाएगी।
शुभमन गिल ने आगे कहा, "यह निश्चित रूप से मुश्किल है। लेकिन हमने जो टीम चुनी है, ये भारत के बेस्ट खिलाड़ी हैं। हमने भारत के बेस्ट 15-16 खिलाड़ी चुने हैं। यह कोई असंभव काम नहीं है; दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास एक अच्छा टैलेंट पूल है, और यही मुख्य वजह है कि हम विदेशों में अच्छा मुकाबला कर रहे हैं।"
Read More Here: IND vs ENG: बर्मिंघम में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गरदा, कैसी है एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट?