एजबेस्टन टेस्ट में शतक लगाते ही शुभमन गिल ने धोनी और रहाणे को छोड़ा पीछे, इस खास लिस्ट में बनाई अपनी जगह

Shubman Gill Century: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने शतक लगाकर धोनी और रहाणे को पीछे छोड़ दिया है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 03 Jul 2025, 12:18 PM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 12:20 PM

Shubman Gill Century: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं। लीड्स में दमदार परफॉर्मेंस के बाद अब एजबेस्टन में भी गिल ने शतक लगाया है। इसी के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ते हुए गिल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कैप्टन की लिस्ट में आगे निकल चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शुभमन गिल पहले दिन का मैच खत्म होने तक 114 रन बनाकर नाबाद रहे, जिन्होंने अपनी इस पारी के दम पर 16वां शतक पूरा किया है।

शुभ्मन गिल ने धोनी और रहाणे को छोड़ा पीछे

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम 16 शतक हो चुके हैं, जिन्होंने टेस्ट में 7, वनडे में 8 और टी20 में एक सेंचुरी लगाई है। बर्मिंघम में जैसे ही गिल ने शतक लगाया, वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ते नजर आए।

Shubman Gill Century
Shubman Gill Century

दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 16 शतक दर्ज है, यानी कि वर्तमान समय में शुभमन गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर 100 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर है। वहीं 82 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर है।

गिल ने लगाया बैक टू बैक दूसरा शतक

बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं, जिसमें शुभमन गिल की भूमिका सबसे अहम रही है, जिन्होंने इस सीरीज में बैक टू बैक दूसरा शतक लगाया। ऐजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य अपने स्कोर को 500 के पार ले जाने की होगी।

अगर गिल इसी तरह बड़ी पारी खेलते हैं तो भारत मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है। इस वक्त शुभमन गिल के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन ओपनिंग करने आए केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे जो केवल दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद करुण नायर, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी इन सभी खिलाड़ियों ने काफी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया।

Read Also: टीवी पर देखा और प्यार हो गया, पहली नजर में ही गीता के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे हरभजन सिंह

Follow Us Google News