शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर कर ही दिया खुलासा, क्या सारा तेंदुलकर को कर रहे हैं डेट?

भारतीय खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। गुजरात टाइटंस की कप्तानी और उनका बेहतरीन प्रदर्शन को देख उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखना हर एक फैंस का सपना है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 26 Apr 2025, 07:07 PM
iconUpdated: 26 Apr 2025, 11:34 PM

Shubman Gill On His Love And Dating Life: भारतीय खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। गुजरात टाइटंस की कप्तानी और उनका बेहतरीन प्रदर्शन को देख उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखना हर एक फैंस का सपना है। इन सब के अलावा उनकी निजी जिंदगी को लेकर फैंस काफी उत्सुकता दिखाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी डेटिंग को लेकर अब खुलकर बात की है।

क्या तेंदुलकर की बेटी सारा को करते हैं डेट?

सोशल मीडिया पर अक्सर शुभमन गिल का नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सारा और शुभमन गिल के बीच इंस्टाग्राम पर कुछ कमेंट्स और लाइक्स देखे गए। फैंस हर बार की तरह इन छोटी-छोटी चीजों को जोड़कर कयास लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह तो फिर भी कम था, मामला तब बढ़ा जब कई मौकों पर दोनों के एक ही शहर में होने की खबर सामने आई। इसके अलावा सारा तेंदुलकर को गुजरात टाइटंस के मैचों में स्टेडियम में देखा गया। सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा होने के बाद भी दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

सारा के साथ डेटिंग की खबरों पर Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी

Shubman Gill ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों पर बात की है। उन्होंने इन खबरों को गलत बताया और कहा, "मैं करीब तीन साल से सिंगल हूं। मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं और कुछ तो इतनी हंसाने वाली हैं कि मैंने उन लोगों को कभी देखा तक नहीं, जिनके साथ मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। मेरे पास अभी डेटिंग के लिए समय नहीं है। मैं अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं और उसी में खुश हूं। ''

Read More: MI Playing 11 vs LSG: सूर्या और तिलक को बाहर कर देंगे हार्दिक पांड्या? लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग 11

Follow Us Google News