इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिसमें भारत के कई पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है, जिन्होंने गिल को कप्तानी सौंपने और टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
आपको बता दे कि भारत का यह इंग्लैंड दौरा कई मायने में अहम होने वाला है जहां से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगा। खास तौर पर तब जब टीम में रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। ऐसी स्थिति में युवा खिलाड़ियों पर टीम की बागडोर होगी.
Shubman Gill के कप्तान बनते सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
Well done, @ShubmanGill! Big congratulations on becoming the Indian Test Captain.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 24, 2025
I am sure you will make the country proud! 🙌
An excellent choice for Test captain. Seeing him up close at GT, he’s got the right mindset to lead the next era of Indian cricket. 🇮🇳 #TeamIndia @ShubmanGill https://t.co/9xKdIEOf1s
— parthiv patel (@parthiv9) May 24, 2025
Many Congratulations to Sai Sudarshan, Arshdeep Singh, Karun Nair for being selected for the ultimate format and the challenging English summer. Congratulations to Shubman Gill for being appointed as Indian test captain. But surely team India is going to miss Mohammed Shami’s…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 24, 2025
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर बीसीसीआई का पूर्ण रूप से समर्थन किया है और इस फैसले को काफी दमदार बताया है। साथ ही साथ पार्थिव पटेल का यह भी मानना है कि क्रिकेट के नए युग पर राज करने के लिए गिल पूरी तरह से तैयार है। वही टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने शुभमन गिल को बधाई देते हुए उनसे यह उम्मीद जाहिर की है कि वह टीम इंडिया के लिए आगे कमाल दिखाएंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।
इसी कडी़ में देखा जाए तो हरभजन सिंह ने भी गिल पर पूरी तरह प्यार लुटाते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में देखा जाए तो पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ-साथ साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का सपना साकार होता नजर आया। साथ ही साथ उन्होंने शुभमन गिल को कप्तानी के लिए तो बधाई दी ही है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भारत इस दौरे पर मोहम्मद शमी को काफी ज्यादा मिस करेगा।
आसान नहीं होगी कप्तानी की राह

आपको बता दे की शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी तो मिल गई है लेकिन इंग्लैंड की स्थिति मुश्किल मानी जाती है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बढ़िया नहीं रहा। भले ही गिल के टैलेंट पर किसी को शक ना हो लेकिन उनका बैटिंग रिकॉर्ड अभी तक टेस्ट क्रिकेट में उनके टैलेंट के समकक्ष नहीं दिखाई दिया है। कप्तानी का दबाव बहुत बड़ा होता है जिसमें बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आया है। यही वजह है कि इन सारे दबाव से ऊपर शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने आप को यहां साबित करना होगा।