भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहाँ उन्होंने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं वो भी तब जब उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं थे।
इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल चोटिल थे और उन्होंने मैच मिस किया था। उनके चोट को लेकर काफी खबरें सामने निकल कर आ रही थी लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद इसको लेकर अपडेट साझा कर दिया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर के अपडेट दी हैं।
शुभमन गिल हो गए हैं फिट?
29 नवंबर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि शुभमन गिल नेट्स में वापिस से बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं। बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा कि अंगूठे में चोट लगने के बाद पहली बार शुभमन गिल ने वापसी की हैं।
इस वीडियो में शुभमन गिल ने अपने चोट के बारे में बात करते हुए बोला कि “मेरे लिए आज बल्लेबाज़ी का पहला दिन था और मैं कोशिश कर रहा था कि मैं आराम से खेलू। इस अभ्यास का मकसद था कि मैं ये जान पाऊ कि सभी तरीके से मैं आसानी से खेल पा रहा हूँ या नहीं। मुझे जितनी उम्मीद थी उस से ज्यादा ही मैं अपने आप को अच्छा महसूस कर पा रहा हूँ।
इस से पहले उन्होंने पहला मुकाबला मिस करने को लेकर कहा कि “मुझे जब पता चला कि मैं चोटिल हूँ तो मैं काफी निराश हो गया था क्योंकि ओप्टस स्टेडियम एक मात्र स्टेडियम था जिसमें मैं पिछले दौरे पर नहीं खेल पाया था। हालाँकि हमने जिस तरीके से उस मैच में प्रदर्शन किया और उस मैच को जीता उसको देख कर काफी ख़ुशी हुई थी।”
READ MORE HERE:
RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी
Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत