Shubman Gill Heated Conversation With Umpire After DRS: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार नहीं बल्कि दो बार अंपायर से बहस करते हुए दिखे। दूसरी बार तो मानिए गिल फील्ड अंपायर पर बुरी तरह झल्ला गए। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

दूसरी बार अंपायर पर क्यों झल्लाए Shubman Gill?

बता दें कि मुकाबले की पहली पारी के दौरान गिल खुद को आउट दिए जाने के बाद खुश नजर नहीं आए थे। उन्होंने पवेलियन लौटने के बाद अंपायर से बहस की थी। अब मुकाबले में दूसरी पारी यानी हैदराबाद की बैटिंग के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए।

इस बार गिल ने काफी देर तक फील्ड अंपायर से बहस की। इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाज और गिल के दोस्त अभिषेक शर्मा ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की। हालांकि गिल ने किसी की नहीं सुनी और अंपायर से बहस जारी रखी। बताते चलें कि रिव्यू के बाद आए फैसले से गिल कुछ ना खुश दिखे थे।

थर्ड अंपाय के फैसले के बाद झल्लाए गिल

दरअसल दूसरी पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात की तरफ से बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा के लिए LBW की अपील की गई। फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। फिर गुजरात के कप्तान गिल ने रिव्यू लिया।

रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने 'अंपायर कॉल' का फैसला किया और अभिषेक शर्मा बच गए। इसके बाद गिल कुछ नाखुश दिखे और डायरेक्ट अंपायर से आकर बहस करने लगे। इस दौरान गिल अच्छे मूड तो बिल्कुल भी नहीं दिखे। हालांकि पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया कि क्यों अंपायर और गिल के गंभीर बहस हुई।

गिल के झल्लाने के मोमेंट

Read more:

T20 Mumbai League 2025: सूर्यकुमार यादव से श्रेयस अय्यर तक, जानें मुंबई लीग में किस टीम से खेलेगा कौनसा आइकन खिलाड़ी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।