भारत से 6,700 किलोमीटर दूर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर दिखे एक साथ, वायरल VIDEO ने खड़े कर दिए सवाल

Shubman Gill and Sara Tendulkar: लंदन में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को भारत से करीब 6,700 किलोमीटर दूर एक साथ ही जगह पर स्पॉट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 04:28 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill and Sara Tendulkar In Lodnon: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद है। सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीसरा लॉर्ड्स में होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को भारत से करीब 6,700 किलोमीटर दूर एक साथ देखा गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के साथ एक साथ होने का दावा किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

कहां के साथ नजर आए शुभमन और सारा?

दरअसल 8 जुलाई को लंदन में युवराज सिंह की कैंसर फाउंडेशन YouWeCan के लिए एक चैरिटी डिनर आयोजित किया गया था। इस डिनर दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स जैसे- ब्रायन लारा, केविन पिटरसन , विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच व खिलाड़ी मौजूद थे।

इसी इवेंट में शुभमन गिल भी पहुंचे थे। वहीं सारा तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि के साथ यहां पर मौजूद थीं। सारा ने इवेंट का एक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया इंडिया के खिलाड़ी वेन्यू में एंट्री करते हैं। इसी दौरान सारा अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करती हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि गिल के आगे निकल जाने के बाद सारा वीडियो शुरू करती हैं।

लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। शुरुआती दोनों टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत अपने नाम की।

Read more: IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की एंट्री तो इंग्लैंड ने भी चली बड़ी चाल, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Follow Us Google News