Table of Contents
Shubman Gill may be the next Captain of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल टेस्ट कप्तान का पद खाली पड़ा है। पिछले ही दिनों टीम इंडिया के लिए करीब 4 साल से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही अब टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। जिसके लिए कई खिलाड़ी रेस में मौजूद है।
Shubman Gill हो सकते हैं टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान
भारतीय टीम के नए कप्तान की दौड़ में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान को लेकर अपना मन बना लिया है और वो जल्द ही टीम इंडिया के युवा सुपरस्टार बल्लेबाज शुभनम गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी सौंप सकते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान पर 23 या 24 मई को होगा फैसला
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब भारत को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर कप्तान पर फैसला करना है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई 23 या 24 मई को एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इस मीटिंग में ना सिर्फ नए टेस्ट कप्तान बल्कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम पर भी बात होनी है। इसी दिन नए कप्तान और स्क्वॉड की तस्वीर साफ हो जाएगी।
शुभमन गिल ने की गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने मुलाकात
दैनिक जागरण की खबर की माने तो बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नए टेस्ट कप्तान बनाने का मन बना लिया है और जल्द ही उनके नाम पर नए टेस्ट कप्तान की मुहर लग जाएगी। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के साथ मुलाकात कर चुके हैं और माना जा रहा है कि उनसे कप्तानी को लेकर ही बात हुई है। ऐसे में अगर इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखे तो हैरान होने की बात नहीं है।