शुभमन गिल-आकाश दीप-मोहम्मग सिराज, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने पहली बार लहराया तिरंगा; ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IND vs ENG Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो रहे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Jul 2025, 02:14 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 02:21 PM

IND vs ENG Edgbaston Test: एजबेस्टन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो आज तक बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए थे। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से बड़ी मात दी।

इस मुकाबले में जहां शुभमन गिल ने दोनों पारियों में कमाल की पारी खेली तो वहीं आकाश दीप ने भी पहली बार पंजा खोला। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में ये 5 हीरो निखर कर सामने आए।

1- शुभमन गिल

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की शतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दिलाई।

Image

2- आकाश दीप

आकाश दीप ने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए और उसके बाद दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर पंजा खोला। एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप के नाम 10 विकेट रहे।

Image

3- मोहम्मद सिराज

पहली पारी में मोहम्मद सिराज 19.3 ओवर में 3.60 की औसत से 70 रन देकर 6 विकेट लिए और अंग्रेजी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया।

Image

4- रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने भी इस मैच में बल्ले से कमाल दिखाया। जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 89 रन की पारी खेली। वहीं अगली पारी में भी उन्होंने 69 रन बनाए। इससे टीम इंडिया को दोनों पारियों में बड़े स्कोर बनाने में मदद मिली।

Image

5- ऋषभ पंत

Image

दूसरी पारी में जब टीम को तेजी से रन चाहिए थे, तब पंत ने 58 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने गिल के साथ 110 रनों की अहम साझेदारी भी की, जिसने भारत को 600 से ज्यादा का लक्ष्य देने में मदद की।

Read More: शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दिलाई भारत को कभी न भूलने वाली जीत, ठोक डाले 400 से ज्यादा रन; फिर मैच के बाद क्यों किया रिटायमेंट का जिक्र?

Follow Us Google News