Shubman Gill Aggression: भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम को लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनके एग्रेसिव नेचर पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
'अटेंशन' के लिए शुभमन गिल कर रहे थे विराट कोहली की एक्टिंग? भारतीय कप्तान के एग्रेसिव नेचर पर उठा सवाल

Shubman Gill aggresive intent like Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। अपने अब तक के तीन टेस्ट मैचों में गिल ने जहां नेतृत्व की नई झलक दिखाई है, वहीं लॉर्ड्स में उनके आक्रामक रवैये को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई है।
इस विषय में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल की मैदान पर की गई आक्रामकता और ऊर्जा को स्वाभाविक नहीं करार देते हुए आशंका जताई है कि यह सब केवल ध्यान आकर्षित करने और ब्रांड निर्माण के उद्देश्य से किया गया हो सकता है।
मांजरेकर ने दी Shubman Gill की आक्रामकता पर प्रतिक्रिया
संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा "अगर कोई खिलाड़ी यह सोचकर आक्रामकता दिखा रहा है कि ‘हम भारतीय हैं, किसी से कम नहीं’, तो वह विचार भले लोकप्रिय हो, लेकिन उसकी प्रकृति पर सवाल खड़े होते हैं। मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ऐसा केवल ध्यान पाने के लिए नहीं कर रहे हैं।" मांजरेकर ने स्पष्ट किया कि विराट कोहली की आक्रामकता उनके व्यक्तित्व का हिस्सा थी, जिससे उनके खेल का स्तर और ऊंचा होता था।
बल्लेबाजी पर पड़ा असर
मांजरेकर ने गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी शैली पर भी टिप्पणी करते हुए कहा “विराट कोहली अगर ऐसे माहौल में बल्लेबाजी करते, तो वह विपक्षी खिलाड़ी की आंखों में आंख डालकर शतक बनाते। लेकिन गिल, जिन्होंने अतीत में ब्रैडमैन जैसी बल्लेबाजी की है, लॉर्ड्स में बेहद असहज नजर आए। नौ गेंदों की वह पारी इस बात की गवाही देती है कि आक्रामकता शायद उनके स्वाभाव का हिस्सा नहीं है।”
भारतीय टीम करना चाहेगी वापसी
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को रोमांचक और बेहद करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जीत की स्थिति में पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम ने यह मैच गंवा दिया, जिसके चलते अब वह सीरीज में पिछड़ गई है। आगामी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।
Read more: BAN vs SL 3rd T20I: बांग्लादेश ने घर में घुसकर श्रीलंका को चटाई धूल, तीसरा मुकाबला हराकर जीती सीरीज
खतरे में अमेरिकी क्रिकेट! ICC लगा सकती है बैन; सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट