Shubman Gill: शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 269 रनों की पारी खेली। गिल की इस पारी का विराट कोहली से तगड़ा कनेक्शन बैठ गया है।
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की 269 रनों की पारी का कोहली से 'विराट' कनेक्शन, जानकर आप दिल से हो जाएंगे खुश

Shubman Gill 269 Runs Innings Connection With Virat Kohli: बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं। दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल 269 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। गिल की इस पारी का विराट कोहली के साथ बहुत तगड़ा कनेक्शन बैठ गया है, जिसे जानकर आप दिल से खुश हो जाएंगे।
गिल ने 387 गेंदों का सामना किया, जिसमें 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रन स्कोर किए। इस पारी की बदौलत टीम इंडिया को पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार करने में बड़ी मदद मिली। तो आइए जानते हैं कि गिल की इस पारी का किंग कोहली के क्या कनेक्शन बैठा है।
शुभमन गिल की 269 रनों की पारी का कोहली से कनेक्शन
आपको बता दें कि विराट कोहली ने जून 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। कोहली को 269 नंबर टेस्ट कैप मिला था। वहीं गिल ने भी 269 रनों की पारी खेली। इस लिहाज से गिल की पारी का कोहली के साथ 'विराट' कनेक्शन बैठ गया। गिल ने कोहली की जगह नंबर चार पर बैटिंग करते हुए यह पारी खेली।

पहली पारी में 500 के पार टीम इंडिया का टोटल
02 जुलाई से शुरू हुए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान कप्तान गिल ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।
View this post on Instagram
दूसरे दिन के अंत में अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड टीम ने दिन खत्म होने तक 77 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इस दौरान भारत के लिए आकाशदीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाया।