BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त देखा जाए तो कप्तान को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है। खास तौर पर रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास के बाद कई ऐसे नाम है जो इसके लिए मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल को सबसे आगे रखा जा रहा था,
लेकिन अचानक एक ऐसे चेहरे की कप्तान के रूप में एंट्री हो गई है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ऐसा लग रहा है कि मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के सपनों पर पूरी तरह पानी फेर दिया जिनकी जगह पर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में महत्व दिया गया है।
BCCI: कप्तान के रेस में आया ये ट्विस्ट

इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए कई खिलाड़ी मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं जिसमें शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जो अगर चाहे तो पल भर में ही मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन अब इसमें एक चौथी दावेदारी मजबूती से नजर आ रही है,
वह कोई और नहीं भारत के खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा है जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पलक झपकते मैच बदल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनका नाम भारत के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सुझाया है, जो उन्हें कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार मान रहे हैं जिस बारे में बीसीसीआई (BCCI) विचार कर सकती है।
इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का अचानक नाम हुआ शामिल
अचानक इन खिलाड़ियों के बीच रविंद्र जडेजा का कप्तान की दावेदारी के रूप में उभर कर सामने आना, यह थोड़ी हैरानी वाली बात जरूर है लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने यह तर्क सुखाया है कि मैनेजमेंट (BCCI) को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इस वक्त वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है।
अगर मैनेजमेंट(BCCI) एक ऐसे चेहरे की तलाश कर रही है जिसे वह अगले 2 साल के लिए ट्रेन करना चाहती है और फिर कप्तान बनाने के लिए तैयार करना चाहती है तो जडेजा इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ऐसी स्थिति में शुभमन गिल को जडेजा का डिप्टी बनाया जा सकता है। अश्विन के हिसाब से यह साफ दिख रहा है कि वह अभी गिल को भारत का टेस्ट कप्तान बनते हुए नहीं देख रहे हैं।