दलीप ट्रॉफी में भी नहीं चला Shreyas Iyer का बल्ला, नहीं हो पाएगी भारतीय टीम में वापसी

Shreyas Iyer: दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला। पहले मुकाबले में वें सिर्फ 9 रन बनाकर अपनी विकेट गवां बैठे। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कप्तानी सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर वे टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोक सकते थे। लेकिन पहले मैच में श्रेयस ने एक बेहतरीन मौका गंवा दिया और खुद को मुश्किल में डाल लिया। 5 सितंबर से शुरू हुए इस मैच में, इंडिया सी के खिलाफ पहले ही सेशन में उनकी टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए, और सिर्फ 48 रन पर 6 विकेट गिर गए।

Shreyas Iyer खराम फॉर्म के कारण टीम से बाहर:

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद चयनकर्ताओं ने श्रेयस को बाहर कर दिया था। उस समय वे लगातार रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, उन्हें शुरू के दो मैचों में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद अंतिम तीन मैचों से बाहर कर दिया गया। अब जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, श्रेयस अय्यर के पास दलीप ट्रॉफी में रन बनाकर टीम में वापसी का अवसर है, और इसी उम्मीद के साथ उन्हें इंडिया डी का कप्तान बनाया गया है।

फिर से फ्लॉप हुए Shreyas Iyer 

पहले मुकाबले की पहली पारी में श्रेयस अय्यर, जो इंडिया डी की कप्तानी कर रहे हैं, इंडिया सी के खिलाफ नाकाम रहे। उनकी टीम ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया था, और श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस मौके पर उनके पास टीम को शुरुआती झटके से उबारने और बड़ी पारी खेलने का सुनहरा मौका था, लेकिन 16 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 1 चौका लगाकर वे विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में भी वे रन बनाने में असफल रहे थे।

 

READ MORE HERE

बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!

Nitesh Kumar ने रचा इतिहास, भारत को दिया दूसरा गोल्ड मेडल

PAK vs BAN: इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं बांग्लादेश, जानिए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्या कुछ हुआ!

Duleep Trophy 2024: सारे स्क्वाड, मैच की जानकारी और शेड्यूल सम्पूर्ण जानकारी

Latest Stories