Shreyas Iyer Fantastic Throw Phil Salt Suicidal Run Out Ben Duckett IND vs ENG 1st ODI Match: इंग्लैंड टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी। फिल साल्ट और बेन डकेट ने मेहमान टीम को बहुत बढ़िया और तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन फिल साल्ट अपनी ही गलती के कारण अजीबोगरीब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे। साल्ट नागपुर वनडे में बहुत बढ़िया और तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन बेन डकेट के साथ तालमेल की कमी के कारण वो रन आउट हो गए।

Shreyas Iyer Fantastic Throw Phil Salt Suicidal Run Out Ben Duckett IND vs ENG 1st ODI Match

इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में भारत की ओर से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए, पहली चार गेंद में 2 रन आ चुके थे। मगर ओवर की पांचवीं गेंद पर 3 रन भागने के चक्कर में साल्ट अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिल साल्ट ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला था, पहले दोनों रन फिल साल्ट और बेन डकेट ने आराम से भाग लिए थे लेकिन तीसरा रन भागने के समय उनका तालमेल बिगड़ गया।

तीसरा रन भागने से पहले बेन डकेट ने नॉन-स्ट्राइकिंग एंड से एक-दो कदम आगे जरूर बढ़ाए, लेकिन जब तक उन्होंने भागने से इनकार किया तब तक साल्ट आधी पिच तक आ चुके थे। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की चुस्ती ने यहां टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया। अय्यर ने बाउंड्री से ही रॉकेट की रफ्तार से थ्रो फेंका, इसलिए फिल साल्ट आधी पिच पर खड़े रहकर सब देखते रहे और केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेरते हुए उन्हें रन आउट कर दिया।

फिल साल्ट के आउट होते ही बिखरी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड टीम ने एक समय 8 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए थे। टीम करीब 9 के रन-रेट से स्कोर कर रही थी, लेकिन नौवें ओवर में साल्ट के आउट होते ही इंग्लैंड ने लगातार अंतराल में 2 विकेट और गंवा दिए थे। 75 रन पर पहला विकेट गिरा और उसके 2 रन बाद ही यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ते हुए बेन डकेट को 32 के स्कोर पर चलता किया। इंग्लैंड की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं क्योंकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले आउट हो गए। इंग्लैंड ने महज 2 रन के भीतर 3 विकेट गंवाए।

Read More Here:

Marcus Stoinis Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिटायर हुए मार्कस स्टइनिस, ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बढ़िया रिप्लेसमेंट

ऑस्ट्रेलियाई टीम की नैया फंसी बीच मझदार में! Marcus Stoinis ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कर दी वनडे से संन्यास की घोषणा

कैसा रहा है Dimuth Karunaratne का क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड्स देखकर भारतीय फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहला ODI क्यों नहीं खेल रहे Virat Kohli, वजह जान हो जाएंगे निराश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।