Yuzvendra Chahal Divorce: कार्तिक की तरह युजवेंद्र चहल को भी खास 'दोस्त' से मिला धोखा, धनश्री से तलाक की असली वजह आई सामने

Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन पर कहर टूट पड़ा है। वो अपनी वाइफ Dhanashree Verma के साथ तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में हैं।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Shreyas Iyer Dating Dhanashree Verma Betraying Yuzvendra Chahal Amid Divorce Rumors

Shreyas Iyer Dating Dhanashree Verma Betraying Yuzvendra Chahal Amid Divorce Rumors

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shreyas Iyer Dating Dhanashree Verma Betraying Yuzvendra Chahal Amid Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का निजी जीवन अस्त-व्यस्त होने की कगार पर है क्योंकि उनके अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने की अफवाहें चरम पर हैं। अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चहल और धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट बयां कर रहे हैं कि दोनों इस समय अपने-अपने निजी जीवन में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच एक बहुत बड़ा दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल के अच्छे दोस्त श्रेयस अय्यर उन्हें धोखा दे रहे हैं।

Shreyas Iyer Dating Dhanashree Verma Betraying Yuzvendra Chahal Amid Divorce Rumors

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चहल और धनश्री बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं, यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की तस्वीर तक डिलीट कर दी हैं। जब लोगों ने अलग-अलग तरह के दावे कर धनश्री पर भारतीय क्रिकेटर को धोखा देने के आरोप लगाए तो मजबूरन उन्हें जवाब के रूप में एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा। पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नाम प्रतीक उतेकर और चहल के साथी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा पहली बार एकसाथ तब दिखे जब सालों पहले उनका एकसाथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मगर अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री, श्रेयस अय्यर से वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं।

एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री को श्रेयस अय्यर से वीडियो कॉल पर बात करते देखा जा रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि धनश्री ने युजवेंद्र चहल को तलाक देने का फैसला कर लिया है, जिसके साथ उन्होंने एलीमनी के तौर पर भारी रकम की मांग की है। इसमें यह भी खुलासा हुआ कि धनश्री और श्रेयस रिलेशनशिप में आने वाले हैं। वीडियो कॉल में आवाज धनश्री और श्रेयस की नहीं है, जो सबसे बड़ा सबूत है कि यह वीडियो AI के जरिए तैयार किया गया है।

ऐसे में लोग युजवेंद्र चहल को दिनेश कार्तिक से जोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें भी अपनी वाइफ से धोखा मिला था। उनकी पहली वाइफ निकिता वंजारा ने कार्तिक को धोखा देकर मुरली विजय से शादी रचा ली थी।

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories