Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत इसे जीतने में सफल रहा। इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को खरीखोटी सुनाई। वो क्रिकेटर Shoaib Akhtar थे।
PCB पर भड़के ये पाकिस्तानी दिग्गज, जानिए क्यों वीडियो जारी कर सुनाई खरीखोटी? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से जुड़ा है मामला!

Shoaib Akhtar On PCB For CT 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो गई है। पाकिस्तान को मेजबानी का अधिकार दिया गया था। लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले गए। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। अब पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग मामलों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से नाराज और भड़के हुए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो जारी कर पीसीबी को आड़े हाथों लिया। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है।
पीसीबी पर क्यों भड़के Shoaib Akhtar?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जहां इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी मंच पर मौजूद थे, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई प्रतिनिधि मंच पर मौजूद नहीं था। इस मामले में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी पर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, "भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा अजीब लगी, वह यह कि PCB का कोई भी अधिकारी ट्रॉफी देने के लिए मौजूद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था, फिर भी बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं दिखा। आखिर ऐसा क्यों?"
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए और भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की पारी में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य महज 49 ओवर में हासिल कर लिया। जिसमें रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में जबरदस्त 76 रनों की पारी खेली। भारत यह मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रहा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ग्रुप ए में था। इसमें भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी थीं। इस ग्रुप में पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच गंवाए और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान ग्रुप ए में आखिरी नंबर पर रहा और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका।