शोएब अख्तर को क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने 2003 में 161.3 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी, जो आज भी क्रिकेट की सबसे तेज गेंद के रूप में दर्ज है। 20 साल से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका। अख्तर की गति और शैली का कोई दूसरा गेंदबाज आज तक क्रिकेट में देखने को नहीं मिला। हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गेंदबाज अख्तर की ही तरह गेंदबाजी करता नजर आ रहा है।
Shoaib Akhtar के जैसा एक गेंदबाज़ आया सामने
दिलचस्प बात यह है कि खुद शोएब अख्तर ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इस गेंदबाज का नाम इमरान मोहम्मद है, जो ओमान में क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, इमरान का संबंध पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से है।
वायरल वीडियो में इमरान को शोएब अख्तर की तरह ही रनअप लेते और गेंद फेंकते देखा जा सकता है। उनका गेंदबाजी एक्शन भी काफी हद तक अख्तर जैसा ही है। सिर्फ रनअप और एक्शन ही नहीं, बल्कि उनका लुक भी काफी हद तक अख्तर से मेल खाता है।
He’s more Shoaib Akhtar than Shoaib Akhtar himself… pic.twitter.com/cXKQGgNgbn
— Prashanth S (@ps_it_is) September 19, 2024
इमरान फिलहाल ओमान में रहते हैं और वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान छोड़ दिया था और अब मस्कट में रहकर क्रिकेट का अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही, वह ओमान की क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लेते हैं। इमरान की शोएब अख्तर जैसी गेंदबाजी ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय बना दिया है।
READ MORE HERE:
ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, सामने आया ये मजेदार वीडियो
IND vs BAN 2nd Test का बारिश बना विलन, कितनी है मैच होने की संभावनाएं?