Shikhar Dhawan: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में इस वक्त आईपीएल का रोमांच हर तरफ देखने को मिल रहा है, जहां धीरे-धीरे सभी टीम प्लेऑफ की ओर आगे बढ़ रही है। इस बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस वक्त एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिन्होंने अपने सालों पहले लिए गए संन्यास के फैसले से वापसी कर ली है।
लगातार टीम में हो रही अनदेखी के कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने संन्यास का ऐलान तो कर दिया लेकिन अचानक संन्यास से यू टर्न लेने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं, जहां एक बार फिर से शिखर धवन को अब क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखा जाएगा जो अब टी-20 लीग में शिरकत करते नजर आएंगे।
Shikhar Dhawan ने संन्यास का फैसला लिया वापस

भारत के लिए मैदान पर बड़े-बड़े चौके- छक्के लगाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के फैंस आज भी उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं और शिखर धवन अपने फैंस की इसी डिमांड को पूरा करते हुए दोबारा से खेल के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। टी- 20 लीग का आयोजन होना है जहां टी-20 की तर्ज पर इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप लीग खेला जाएगा।
इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले जाने वाले इस चैंपियनशिप के लिए शिखर धवन के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेने के दिलचस्पी जाहिर की है जो क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आप घर बैठे ही इस पूरे मुकाबला का मजा ले सकते हैं।
कुल 6 टीमें लेगी हिस्सा
इस लीजेंड्स चैंपियनशिप लीग में कुल 6 टीम में हिस्सा लेती नजर आएगी लेकिन इस बार पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें शामिल नहीं है। इसकी शुरुआत 27 मई से होगी जो 19 दिनों तक चलेगा। खिलाड़ियों के बीच 18 मुकाबले खेले जाएंगे। सबसे शानदार बात तो यह है कि यहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा मार्टिन गप्टिल, हर्षल गिव्स और ब्रेट ली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेते नजर आएंगे, जिस कारण इस लीग का रोमांच लोगों के बीच और भी ज्यादा बढ़ चुका है।
आपको बता दे कि विश्व को एकजुट करने का सही अस्त्र क्रिकेट ही माना जाता है जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्से के खिलाड़ी एक साथ एक मैदान पर खेलते नजर आते हैं। भारत से सालों पहले संन्यास ले चुके शिखर धवन के पास एक बार फिर हाथ में बल्ला लेकर धमाल मचाने का अवसर मिल चुका है।
Read Also: 14 साल का ये विस्फोटक बना Abhishek Sharma के लिए काल, बांग्लादेश दौरे पर करेगा ओपनिंग
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।