टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल के कारण जितने ज्यादा चर्चे में रहे, उससे ज्यादा सुर्खियां वह सोशल मीडिया के माध्यम से बटोरते नजर आते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनके द्वारा बनाया गया फनी वीडियो है। सोशल मीडिया पर शिखर की ऐसी कई वीडियो मौजूद है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे।

हालांकि इस वक्त शिखर जो आयरिश नागरिक सोफी को डेट कर रहे हैं, उनके साथ उनके रिश्ते की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। इसकी पुष्टि तब हुई जब उन्होंने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्हें मेरी जान बताया लेकिन अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सोफी पर अपनी भड़ास निकाली है और उनकी एक हरकत से पूरी तरह परेशान नजर आए।

इस कारण सोफी पर आग बबूला हुए Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

सोशल मीडिया पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सोफी के एक हरकत से पूरी तरह परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि धवन सोफी से कहते हैं एक सवाल का जवाब प्यार से दोगी तो सोफी पूछती है, कौन सा सवाल जिस पर धवन उनसे उनका नाम पूछते हैं। इतने में ही सोफी एक्टिंग करते हुए जाने लगती है तो धवन वापस वही सवाल पूछते हैं,

फिर क्या... एक कॉमेडी वाला डायलॉग बोलते हुए सोफी को यह कहते हुए देखा जाता है 'अब्बा डब्बा डब्बा'। अगर आपको याद नहीं तो बता दे कि यह डायलॉग जुदाई फिल्म का है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है। बस इसी की लिप्सिंग शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि यह कुछ गंभीर है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल शिखर धवन अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड और अपने दोस्तों के साथ इस तरह की फनी वीडियो बनाते रहते हैं।

इस हरकत से हुए परेशान

सबसे मजेदार बात तो यह है कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस फनी वीडियो को बनाने के दौरान जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इसे शेयर किया तो उन्होंने इसे बड़ा ही मजेदार कैप्शन दिया। इस रील को शेयर करते हुए शिखर ने कैप्शन में लिखा प'ता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई है', जिस पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दे की सोफी जो इस वक्त भारत में है वह इससे पहले दुबई में रहती थी।

काफी लंबे समय से दोनों को एक साथ देखा जा रहा है और लोग इनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही दोनों को एक दूसरे के साथ देखा जा रहा है और लोग इन्हें एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं।

Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज वापसी के लिए तैयार!