Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई पार्टनर सोफी शाइन के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया। काफी समय से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शाइन के बीच नजदीकियों की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन तस्वीरों ने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
Shikhar Dhawan का सोशल मीडिया पोस्ट
हालांकि शिखर धवन ने खुद इस रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया। लेकिन सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम पर धवन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "माय" इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल वाली इमोजी भी लगाई। उन्होंने इस पोस्ट में धवन को टैग भी किया। इसके बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस फोटो को अपने इंस्टा फीड पर शेयर किया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई।
View this post on Instagram
पहले भी साथ में दिख चुके हैं शिखर और सोफी
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोफी शाइन भारत की कई ऐतिहासिक जगहों पर जाती नजर आईं। उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में कई तस्वीरें भी शेयर कीं। इतना ही नहीं, वे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ इंस्टाग्राम रील बनाती नजर आईं। इसके अलावा शाइन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी शिखर धवन के साथ देखा गया था, जहां धवन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
शिखर धवन की यह नई लव स्टोरी 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद सामने आई है। धवन ने मानसिक पीड़ा और क्रूरता को तलाक की वजह बताया था। तलाक के बाद से ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कौन हैं सोफी शाइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और पेशे से एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने कैसलरॉय कॉलेज से भी पढ़ाई की है। फिलहाल वह अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
शिखर धवन की इस नई लव स्टोरी पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।