'मेरा देश मेरे लिए...' शिखर धवन ने अफरीदी को फिर दिखाया आईना! WCL में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया साफ इनकार

WCL 2025: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से खुद को अलग कर लिया है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है।

iconPublished: 20 Jul 2025, 08:13 AM

Shikhar Dhawan Boycott Pakistan in WCL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपकमिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से खुद को अलग कर लिया है। यह मैच आज यानी 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि अब भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि अप्रैल महीने में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी विरोध हो रहा है।

धवन ने पहले ही कर दी थी साफ मनाही

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की आधिकारिक पुष्टि से पता चलता है कि क्रिकेटर ने आयोजकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि वह 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।

Shikhar Dhawan Boycott Pakistan in WCL 2025 IND vs PAK Against Shahid Afridi Like Harbhajan Singh Irfan Pathan Yusuf Pathan

शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने उस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो उनकी टीम ने टूर्नामेंट आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के संबंध में भेजा था।

मेल में लिखा है, "यह औपचारिक रूप से दोहराने और पुष्टि करने के लिए है कि श्री शिखर धवन अपकमिंग WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। यह निर्णय पहले ही 11 मई 2025 को हमारी कॉल और व्हाट्सएप पर हुई चर्चा के दौरान सूचित कर दिया गया था।"

Shikhar Dhawan का वायरल पोस्ट

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टूर्नामेंट आयोजकों को भेजे गए एक ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।"

हरभजन, पठान ब्रदर्स भी मैच से हटे

खास बात यह है कि शिखर धवन अकेले नहीं हैं। हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर चुके हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध लंबे समय से ठप पड़े हैं और आईसीसी टूर्नामेंटों को छोड़कर दोनों देश आमने-सामने नहीं आते।

हालांकि डब्ल्यूसीएल एक निजी टूर्नामेंट है और बीसीसीआई का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का यह सामूहिक फैसला मौजूदा माहौल में एक अहम संदेश देता है।

Read More Here:

मैनचेस्टर टेस्ट को लाइव 'Free' में कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें टीवी और मोबाइल पर देखने का पूरा तरीका

एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News