Table of Contents
Raina and Dhawan will return after Virat Kohli's retirement: विश्व क्रिकेट में सोमवार सुबह टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट ने सबसे बड़ी चर्चा बटोरी। किंग कोहली ने 12 मई को अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया और 14 साल के करियर पर लगाम लगा दी। सोमवार से ही वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली के संन्यास की चर्चा बनी हुई है। इसी बीच किंग कोहली के संन्यास के बाद ही टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी मैदान में वापसी करने को तैयार हैं।
Virat Kohli के संन्यास के बाद धवन और रैना करेंगे वापसी
जी हां.... विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज पूर्व खिलाड़ी रहे शिखर धवन और सुरेश रैना मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्गज बाएं हाथ के दोनों ही बल्लेबाज संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। संन्यास के बाद वो अलग-अलग लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते रहे हैं। इसी बीच शिखर धवन और सुरेश रैना एक और टी20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।
इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में धमाल मचाएंगे धवन और रैना
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच में ही इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप यानी आईएलसी लीग शुरू होने जा रही है। इस टी20 लीग के दौरान शिखर धवन और सुरेश रैना मैदान में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट 27 मई से 5 जून तक खेला जाएगा। इस दौरान एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के प्लेऑफ में आने पर वहां दमखम दिखाएंगे। तो वहीं धवन और रैना वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ और पूर्व दिग्गजों के साथ अपना धमाल दिखाएंगे।
6 टीमों के बीच 27 मई से 5 जून तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप का पूरा सीजन ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। इस लीग में कुल 6 टीमें शिरकत करने जा रही हैं। जिसमें मार्टिन गुप्टिल, तिलकरत्ने दिलशान, असगर अफगान जैसे कई पूर्व इंटरनेशनल सितारें होंगे। इस टूर्नामेंट के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंडियन वॉरियर्स, अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड), यूरो ग्लेडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स जैसी टीमें होंगी। जो एक तरह से विश्व के 6 महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें से इंडियन वॉरियर्स की टीम में प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।