Table of Contents
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए एक दशक बाद प्लेऑफ़ में जगह बना ली है। सोमवार रात जयपुर में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराकर पंजाब ने पहली बार 2014 के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर कुल 19 अंक जुटाए और अब 29 मई को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस में से किसी एक से भिड़ेगी।
पोंटिंग-अय्यर की पुरानी जोड़ी ने पंजाब को दी नई पहचान
पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी पहले भी 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल तक पहुंचा चुकी है। अब इस जोड़ी ने पंजाब में भी टीम कल्चर को पूरी तरह बदल दिया है। ऑलराउंडर Shashank Singh, जो सीजन से पहले टीम में रिटेन किए गए थे, ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पोंटिंग और अय्यर ने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि टीम में हर किसी के साथ समान सम्मान के साथ पेश आया जाएगा – चाहे वो युजवेंद्र चहल हों या टीम बस ड्राइवर।"
‘कल्चर बदल दिया’ – Shashank Singh ने की नेतृत्व की सराहना
Shashank Singh ने कप्तान और कोच की सोच की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम की मानसिकता, विश्वास और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा, "उन्होंने हमारे खेल को देखने का नजरिया बदल दिया। यह कहना आसान होता है कि सबको बराबर सम्मान देंगे, लेकिन इन्होंने करके दिखाया।" पंजाब के इस बदलाव का बड़ा श्रेय इस नेतृत्व जोड़ी को ही जाता है, जिसने एक बिखरी हुई टीम को एकजुट किया और उन्हें फिर से विजेता बनने का विश्वास दिलाया।
2014 के बाद पहली बार किया क्वालीफाई:
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र कमाल का रहा हैं जहाँ इस सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। 2014 के बाद वें पहली बार प्लायोफ़ के लुए क्वालीफाई कर पाए है और इसी वजह से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। Shashank Singh के लिए भी ये आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा रहा हैं।