मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रनों से जीत अर्जित करने में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ Shardul Thakur ने अहम भूमिका निभाई थी। इस लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने 19वां ओवर डाला था जिसे सबसे मुश्किल ओवर माना जाता हैं।

हालाँकि उन्होंने इसे काफी आसानी से डाला और सटीक यॉर्कर डालते हुए चले गए जिस कारण कोई भी बल्लेबाज़ उन्हें बाउंड्री के लिए नहीं मार पाया था। 12 गेंदों में जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी और उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 7 ही रन खर्च किए थे।

Shardul Thakur के ऊपर था दबाव:

इस मुकाबले में Shardul Thakur ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और उनके स्पेल की काफी ज्यादा तारीफ भी हो रही हैं। हालाँकि उन्होंने खुद ही बताया कि उनके ऊपर काफी दबाव था लेकिन इस तरीके के मुश्किल काम करने में उनको आनंद आता हैं।

Image

मुकाबले के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा “जब आप अंतिम से पहले या आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो हमेशा दबाव होता है, आवेश ने भी शानदार काम किया। लेकिन दिन के अंत में आपको उस काम के लिए ही फ्रैंचाइज़ी ने खरीदा हैं। यह एक मुश्किल सतह थी, कभी-कभी आपको लगता था कि धीमी गेंदें काम करेंगी लेकिन कुछ धीमी गेंदों पर भी बाउंड्री लग गई, अंत में यॉर्कर ही कारगर साबित हुई।”

Digvesh Rathi की करी तारीफ:

वहीं उन्होंने मैन ऑफ़ मैच अवार्ड जीतने वाले दिग्वेश राठी की भी तारीफ की, उन्होंने कहा “वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और साथ ही एक चरित्रवान खिलाड़ी भी हैं। हमें टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है - जो आकर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और आईपीएल में वह कुछ हद तक आश्चर्यचकित करने वाले रहे हैं।” वहीं काली और लाल मिट्टी में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि लाल मिट्टी पर उछाल समान है और गेंद अच्छी तरह से आती है, लेकिन काली मिट्टी पर जब ओस नहीं होती है तो बल्लेबाज के रूप में आपको अधिक कौशल की आवश्यकता होती है।”

Shardul Thakur की शानदार वापसी:

इस बार आईपीएल के नीलामी में Shardul Thakur को निराशा हाथ लगी थी क्योंकि उन्हें किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली थी। उन्होंने इस मौके का काफी अच्छे से फायदा उठाया और 4 मुकाबलों में 7 विकेट चटका कर लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।