इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम को लेकर तैयारियां जोरो पर है। चयनकर्ता लगातार अपनी नज़र गड़ाएं हुए हैं। आईपीएल 2025 में तमाम खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की नज़र खींची हैं, जिसमे अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) का भी नाम शामिल है। शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जॉयंट्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आये थे। इस सीजन उनका प्रदर्शन शानदार था, ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक बार और मौका देना चाहेंगे।

टेस्ट टीम में कर सकते हैं वापसी

शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनके बल्ले से जितनी तेज रन निकली है, उतनी ही तेज गेंदबाजी भी करते हैं। आखिरी बार शार्दुल ठाकुर ने दिसम्बर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेले थे। अब दावा किया जा रहा है कि उन्हें सीनियर टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

Shardul Thakur
Shardul Thakur

साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार पारियां खेली थी, जिससे टीम को जीत में आसानी मिली थी। उनकी आपसी भारतीय टीम को गेंदबाजी में और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी।

Shardul Thakur का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

शार्दुल (Shardul Thakur) को आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। हालांकि, बाद में लखनऊ ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपना हिस्सा बनाया। इस सीजन अब तक तेज गेंदबाज ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान ठाकुर ने एक 4 विकेट हॉल भी प्राप्त किया है।

सीनियर टीम की घोषणा

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टेस्ट टीम की घोषणा बोर्ड 23 मई को करेगी। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह कप्तानी शुभमन गिल को सौपी जा सकती हैं। वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के एक जिम्मेदार कप्तान की भूमिका निभाएं हैं।

Read More :

रोहित शर्मा को टेस्ट से संन्यास लेने के लिए किया गया फ़ोर्स तो विराट कोहली को मनाने में लगी थी बीसीसीआई, सूत्र ने बताई अंदर की बात

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर खत्म किया 14 सालों का सफर