Table of Contents
Team India tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने एक चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए जाना है। टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होने वाले हैं। टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली से संन्यास की वजह से नहीं होंगे। लेकिन अब इनकी जगह टीम में किसे मौका मिलेगा और इंग्लैंड के दरे पर भारत का स्क्वाड कैसा होगा ये देखना दिलचस्प है।
इंग्लैंड दौरे पर Team India में हो सकती है शार्दुल ठाकुर की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के इस इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही सेलेक्शन होना है। जिसमें कप्तान से लेकर टीम के खिलाड़ियों के बारे में फैसला होना है। टीम इंडिया (Team India) से पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट से दूर खिलाड़ियों के लिए भी वापसी के दरवाजें खुल सकते हैं। जिसमें एक नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल का नाम शामिल है। शार्दुल ठाकुर को पिछले करीब 18 महीनों से टेस्ट में मौका नहीं मिल सका है। लेकिन इस बार उन्हें वापसी का टिकट मिलने की संभावना काफी प्रबल है।
टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को वापस लेने का बना लिया है मन
हाल ही में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही आईपीएल में भी कमाल किया। उन्हें वैसे मेगा ऑक्शन में तो उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने मोहसीन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शार्दुल को इंग्लैंड की कंडीशन का अनुभव हासिल है। ऐसे में उन्हें मौका देने के बारे में बीसीसीआई विचार कर सकता है।
श्रेयस अय्यर की इंग्लैंड दौरे पर वापसी है मुश्किल
शार्दुल ठाकुर की वापसी तो रिपोर्ट्स की माने तय नजर आ रही है। अब सवाल ये है कि पिछले कई महीनो से दूर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी होगी या नही? जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने वनडे में भारतीय टीम ((Team India) के लिए काम किया है जैसा उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाकर टीम वापसी का दावा तो ठोका है, लेकिन एक साथ कई बल्लेबाज दावेदारी ठोक रहे हैं ऐसे में श्रेयस अय्यर के लिए तो मुश्किल हो गई है।