Shama Mohamed on Mohammed Shami for Ramzan Roja: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक नए विवाद में घिर गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ। CRICKET
रोजा नहीं रखने पर Mohammed Shami के समर्थन में उतरीं कॉंग्रेस नेता Shama Mohamed, देखें वीडियो

Table of Contents
Shama Mohamed on Mohammed Shami for Ramzan Roja: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक नए विवाद में घिर गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे रमजान (Ramzan) के पाक महीने में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके ऊपर धार्मिक आलोचनाओं की बौछार हो गई। लेकिन, इस बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Shama Mohamed on Mohammed Shami for Ramzan Roja
#WATCH | Delhi | On Indian cricketer Mohammed Shami, Congress leader Shama Mohamed says, "...In Islam, there is a very important thing during Ramzan. When we are travelling, we don't need to fast (Roza), so Mohammed Shami is travelling and he's not at his own place. He's playing… pic.twitter.com/vdBttgFbRY
— ANI (@ANI) March 6, 2025
आपको बताते चलें कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कुछ धार्मिक संगठनों ने निशाना बनाया। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने कहा कि शमी ने रमजान के दौरान रोजा न रखकर "गुनाह" किया है। उन्होंने कहा, "शरीयत की नजर में यह अपराध है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।"
Shama Mohamed ने किया Mohammed Shami का समर्थन
इस विवाद के बीच कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया और कहा कि इस्लाम में सफर के दौरान रोजा रखने की बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा, "इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत महत्वपूर्ण चीज यह है कि जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की आवश्यकता नहीं होती। मोहम्मद शमी सफर में हैं और अपने घर पर नहीं हैं। वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें प्यास लग सकती है। किसी पर यह अनिवार्य नहीं किया जाता कि जब आप खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा।" गौरतलब है कि शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) इससे पहले रोहित शर्मा पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर खूब चर्चा में भी रहीं, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए भारत कप्तान की खूब तारीफ़ें भी की।
Mohammed Shami का क्रिकेट में योगदान और भारतीय टीम की सफलता
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3/48 के आंकड़े दर्ज किए और भारत को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम (Team India) 09 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
Shama Mohamed on Mohammed Shami: क्या धार्मिक आलोचनाएं क्रिकेट पर भारी पड़ेंगी?
गौरतलब है कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। इस तरह के विवाद अक्सर खिलाड़ियों को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन मोहम्मद शमी का करियर शानदार रहा है और वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। धार्मिक आलोचनाओं और राजनीतिक बयानों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि शमी इस विवाद से कैसे उबरते हैं और फाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से क्या कमाल दिखाते हैं।