Table of Contents
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा एक मामला सुर्खियों में आ गया है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Shahid Afridi ने पहलगाम हमले को लेकर भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अफरीदी को करारा जवाब दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Shahid Afridi के पुराने वीडियो से सोशल मीडिया पर हलचल
शिखर धवन के एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें Shahid Afridi को पाकिस्तान के ही फैंस पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो अभी का नहीं, बल्कि साल 2012 का है। उस समय अफरीदी ने कराची एयरपोर्ट पर एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था, जिससे नाराज होकर लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। इस वीडियो को मौजूदा हालातों के बीच शेयर करने से यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पहले Shahid Afridi ने उड़ाया भारत का मजाक, फिर दी ‘चाय’ वाली सलाह
Shahid Afridi ने कुछ दिन पहले भारत पर निशाना साधते हुए सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस पर शिखर धवन ने उन्हें संयमित अंदाज में जवाब दिया था, लेकिन अफरीदी ने फिर भी भारत का मजाक उड़ाते हुए धवन को ‘चाय पर आने’ की सलाह दे डाली। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और भी तेज हो गई।
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच वायरल हुआ वीडियो
यह पूरा मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी सीमावर्ती इलाकों में जवाबी हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। हालाँकि अब दोनों ही देशो के बीच सीजफायर का एलान कर दिया गया था।
Read Also: क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!