शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ने बदला कप्तान, अचानक वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को सौंपी कमान

Knight Riders: शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के लिए कप्तान बदल दिया है।

iconPublished: 12 Jun 2025, 12:24 PM
iconUpdated: 12 Jun 2025, 11:34 PM

Knight Riders New Captain For MLC 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Knight Riders) की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। अब आईपीएल के बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका में आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली टी20 लीग में भी शाहरुख खान की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का कमाल देखने को मिलेगा। लेकिन लीग की शुरुआत से पहले टीम ने नए कप्तान का एलान कर दिया है।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने बदला कप्तान (Knight Riders)

बता दें कि लीग की शुरुआत से पहले लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने नए कप्तान का एलान कर दिया है। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को नया कप्तान घोषित किया है।

पिछले सीजन यानी 2024 में सुनील नरेन में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन इस सीजन टीम ने बदलाव कर दिया है। बताते चलें कि शुरुआती 2 मैचों के लिए जेनस होल्डर उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसमें सुनील नरेन टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे। नरेन आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।

शुरुआती 2 मैच क्यों नहीं खेलेंगे जेसन होल्डर? (Knight Riders)

अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल के कारण जेसन होल्डर शुरुआती 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का समापन 15 जून को होगा। सीरीज में होल्डर वेस्टइंडीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज के चलते होल्डर 17 जून से मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से जुड़ पाएंगे।

कब से होगी लीग की शुरुआत

मेजर लीग क्रिकेट 2025 की शुरुआत अमेरिका के समयनुसार, 12 जुलाई, गुरुवार से हो जाएगी। पहला मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला जाएगा। हालांकि टाइम में फर्क के चलते भारत में लीग की शुरुआत 13 जुलाई, शुक्रवार से होगी।

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का स्क्वॉड

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, सईद बदर, एलेक्स हेल्स, रोवमैन पॉवेल, नितीश कुमार, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, उन्मुक्त चंद, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, मैथ्यू ट्रॉम्प, अली खान, कार्तिक गट्टेपल्ली, शैडली वैन शल्कविक।


Read more:

वैभव सूर्यवंशी का तूफान जारी, 90 गेंदों में 190 रन बनाकर लूटी महफिल; RR ने शेयर किया वीडियो

Follow Us Google News