IPL 2025: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में जो आईपीएल (IPL 2025) खेला जा रहा है, उसमें खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिल रही है, जिससे क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। इस बीच देखा जाए तो एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से जिस तरह का तहलका मचाया है, वैसा नजारा बहुत कम ही मैदान पर देखने को मिलता है जिसने एक रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं और विरोधी टीम को बैक फुट पड़ धकेल दिया।
IPL 2025: एक रन देकर झटके 5 विकेट

हम यहां जिस गेंदबाज (IPL 2025) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बांग्लादेश की 25 वर्षीय जन्नतुल फिरदौस है जिन्होंने वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में एक रन देने के साथ पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों पर इस कदर कहर मचाया की एक-एक रन लेने के लिए बल्लेबाज तरस गए। जन्नतुल ने दूसरी ही बाँल पर अपना पहला विकेट हासिल किया।
उसके बाद उन्होंने 27 गेंद के अंदर पांच विकेट हासिल की। इस दौरान थाईलैंड के खिलाड़ी उनके खिलाफ केवल एक रन बटोरने में कामयाब हुए। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस स्पिनर गेंदबाज ने अपने ओवर में सात रन खर्च करते हुए 5 विकेट लेने के काम किया.
बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसी
इस साल भारत में जो महिला वर्ल्ड कप होना है, उसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में आखिरी दो टीमों की जगह भरने के लिए पाकिस्तान में क्वालीफायर टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तीन विकेट में 271 रन बनाए जहां टीम के लिए जन्नतुल ने इतनी शानदार गेंदबाजी की जिससे बल्लेबाज पूरी तरह से खौफ में आ गए।
जन्नतुल फिरदौस और फहीमा खातून दोनों ने अकेले मिलकर सारे 10 विकेट चटका दिए जहां जन्नतुल फिरदौस ने एक रन पर जब 5 विकेट लिए तो यही से थाईलैंड की टीम बैक फुट पर चली गई और फिर इस मैच में वापसी नहीं कर पाई। शुरू से ही इस गेंदबाज ने थाईलैंड पर अपना दबाव बनाए रखा और आखिरी के ओवर तक ये जारी रहा।