IND vs PAK: देखिए, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड!

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। ऐसे में भारत के लिए ये टूर्नामेंट आसान नहीं होने वाला है। तो टूर्नामेंट से पहले आइए देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है।

New Update
Cricket

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है।  हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह अब तक स्‍पष्‍ट नहीं है और इसको लेकर काफी लंबी चर्चा चल रही है। बता दें कि यह पूरी तरह से सरकार के हाथों में है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड BCCI को मनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गई थी। इसके बाद अब इसका आयोजन 2025 में होने जा रहा है। तो टूर्नामेंट से पहले आइए देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है।

भारत-पाकिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा की तरह टूर्नामेंट से पहले आकर्षण का केंद्र है और अगर यह मुकाबला पाकिस्तान में होता है तो यह देखने लायक होगा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान को हराना भारत के लिए आसान नहीं रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच हुए हैं और उनमें से 3 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि 2 में भारत ने जीत दर्ज की है। यह भारत के खिलाफ अन्य ICC टूर्नामेंटों में उनके रिकॉर्ड से बिलकुल अलग है, इसलिए वे टूर्नामेंट से पहले काफी आश्वस्त होंगे।

बता दें कि आखिरी बार जब साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था तो उसके फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गत चैंपियन पाकिस्तान इस संस्करण में भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करता है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान कब-कब आमने-सामने हुई है और दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है। आइए इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2004

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। 19 सितंबर, 2004 को खेले गए इस मैच को पाकिस्‍तान ने 3 विकेट से जीता था। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 200 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्‍तान ने 34 गेंद शेष रहते इस लक्ष्‍य को हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 67 रनों की पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद यूसुफ ने 81 रन बनाए थे। इस शानदार पारी के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2009

इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच एक बार फिर भिड़ंत हुई थी। 26 सिंतबर, 2009 को सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाकिस्‍तान ने भारत को 54 रन से रौंदा था। बता दें, पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 9 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने 128 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 248 रन पर ही सिमट गई थी। इस मुकाबले में शोएब मलिक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2013

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को DLS मैथड से 8 विकेट से हराया था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान 165 रन पर ढेर हो गई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत को 22 ओवर में 102 रन का लक्ष्‍य मिला था। इसे टीम ने 19.1 ओवर में प्राप्‍त कर लिया था। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्‍यादा 48 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017

फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को DLS मैथड से 124 रन से मात दी थी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने सबसे ज्‍यादा 91 रन बनाए थे। उनके अलावा शिखर धवन ने 68 रन, विराट कोहली ने 81 और युवराज सिंह ने 53 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हुआ था। पाकिस्‍तान यह मैच 180 रन के बड़े अंतर से जीता था। फखर जमान के 114 रन की बदौलत पाकिस्‍तान ने 50 ओवर में 338 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ही सिमट गई थी।



READ MORE HERE :

MS Dhoni के पुराने साथी Ambati Rayudu ने आईपीएल की 9 टीमों को दिया बड़ा झटका, कहा ‘वो जरूर खेलेगा...’

भारत ने चीन को घर में घुसकर चटाई धूल, हॉकी में 5वीं बार जीता Asian Champions Trophy का खिताब

Womens T20 World Cup के लिए आईसीसी ने खोली पैसों की तिजोरी, जानिए विजेता, उपविजेता और POT को मिलेंगे कितने करोड़?

भारत दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देगा? Rohit Sharma ने दिया बड़ा हिंट!

Latest Stories